एनसीआर में आप भी लेना चाहते है घर तो गाजियाबाद विकास प्राधिकरण दे रहा है मौका, इस तरह करें आवेदन

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने इंद्रप्रस्थ आवासीय योजना में कमजोर वर्ग के लिए एक नई स्कीम लांच की है। योजना के तहत चार मंजिला भवन भी बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई है। 

Gaurav Shukla | Published : Apr 28, 2022 6:56 AM IST / Updated: Apr 28 2022, 12:27 PM IST

गाजियाबाद: अगर आप भी दिल्ली या फिर एनसीआर में रहते हैं और आपका घर नहीं है तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर आया है। यह अवसर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से दिया जा रहा है। दरअसल इंद्रप्रस्थ आवासीय योजना में

26 मई तक कर सकेंगे आवदेन

ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 250 भवनों की योजना की जांच की गई। इसमें आवेदन के लिए लोगों को जीडीए कार्यालय आने की भी आवश्यकता नहीं है। इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन का तरीका अपना सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई है। 
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से दिल्ली सीमा के करीब इंद्रप्रस्थ आवासीय योजना को कमजोर वर्ग के लोगों के लिए लांच किया गया था। इस योजना के तहत चार मंजिला भवन बनकर पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। इन भवनों के लिए वेबाइट https://janhit.upda.in/ पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। इसका लिंक जोडीए वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। 

वेबसाइट और ऐप से प्राप्त होगी जानकारी

आपको बता दें कि ईडब्ल्यूएस श्रेणी के भवनों के लिए आरक्षित वर्ग के लोगों को 34400 रुपए एवं सामान्य वर्ग के लोगों को 67750 रुपए पंजीकरण शुल्क जमान करना होगा। यह आवेदन फार्म के साथ ही जमा करना होगा। इसी के साथ आवेदन के लिए पूरी प्रक्रिया और दस्तावेजों की जानकारी प्राधिकरण की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए हासिल होती रहेगी। वहीं भवनों की संख्या से अधिक के आवेदन होने पर आवंटन लॉटरी सिस्टम के जरिए किया जाएगा। 

पात्रता के लिए हैं ये शर्ते 
आवेदक गाजियाबाद का निवासी हो और उनकी उम्र में 18 वर्ष से अधिक हो।
आवेदक के साथ उसके पति-पत्नी और अविवाहित बच्चों के पास कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
तीन लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवार ही इसके लिए पात्र होंगे। 
आवेदन के साथ ही सरकारी आय प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से लगाना होगा। 

केसरिया ट्राइसाइकिल लेकर बेधड़क डीएम के ऑफिस में पहुंचा शख्स, अंदाज को देख सभी रह गए हैरान

कानून का पाठ पढ़ाने पहुंचे इंस्पेक्टर को भाजपा नेता की चेतावनी, कहा- जागरण तो होकर रहेगा, ताकत हो तो रोक लेना

हाईकोर्ट में आशीष मिश्रा की जमानत मामले में आया नया मोड़, जस्टिस राजीव सिंह ने खुद को किया केस से अलग

Share this article
click me!