
गाजियाबाद: खुद को पुलकित महाराज बताने वाले एक युवक ने भगवा पहनने वालों को आंतकी बनने की हिदायत दे डाली। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल करने लगा। इसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। ममाले में समाजवादी पार्टी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के भगवाधारी (फर्जी) इन बाबाओं, मठाधीशों से सावधान रहे जनता, ये लोग किस प्रकार के समाज का निर्माण करके सत्ता कब्जाए रखना चाहते हैं?
भगवाधारियों से आतंकी बनने की अपील
जानकारी के मुताबिक युवक गाजियाबाद का रहने वाला हैं। वायरल हो रहे वीडियो में युवक ने एक समुदाय विशेष के अभद्र बाते करने के साथ-साथ कहा कि मैं अब भगवावादियों से कह दूं, जो भगवा पहनते हैं...आतंकी बन जाओ। इनकी भाषा इन्हीं की जवान से दो। गोलियों से दो, बंदूक से दो। तो आतंकवादी बनिए।
समाजवादी पार्टी ने साधा निशाना
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तमाम लोगों की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गईं। समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया कि देश के भगवाधारी (फर्जी) इन बाबाओं, मठाधीशों से सावधान रहे जनता, ये लोग किस प्रकार के समाज का निर्माण करके सत्ता कब्जाए रखना चाहते हैं? बेरोजगारी ,महंगाई ,अशिक्षा और स्वास्थ्य व सड़क से ध्यान हटाने के लिए ये सब बयानबाजियां बीजेपी सरकार के इशारे पर हो रही हैं।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) निपुण अग्रवाल ने कहा कि वायरल वीडियो का त्वरित संज्ञान लेते हुए साहिबाबाद पुलिस को अभियोग पंजीकृत करने के लिए जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
अखिलेश को लग सकता है बड़ा झटका, शिवपाल के बाद आजम खान कह सकते हैं अलविदा
गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा से एनआईए की टीम ने की पूछताछ, बढ़ सकती है देशद्रोह की धारा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।