'गुस्ताख ए नबी की एक ही सजा... सर तन से जुदा' गाजियाबाद में पत्रकार को मिली धमकी, कहा बंद कर दो ये काम

गजियाबाद में एक पत्रकार को सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। आरएसएस पत्रिका पंचजन्य के पत्रकार को धमकी मिलने के बाद उसने पुलिस से शिकायत की है। मामले को लेकर पड़ताल जारी है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 16, 2022 5:27 AM IST

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में एक बार फिर से 'सिर तन से जुदा करने की धमकी' दिए जाने का मामला सामने आया है। इंदिरापुरम थाना अंतर्गत वसुंधरा इलाके के निवासी निशांत कुमार को व्हाट्सऐप के जरिए यह संदेश दिया गया है। 

'मुस्लिमों के खिलाफ बंद करो एजेंडा'
आपको बता दें कि गुस्ताखी नबी की एक ही सजा... सर तन से जुदा... सर तन से जुदा की धमकी का मैसेज फोन के जरिए भेजा गया। मैसेज भेजने वाले ने आगे कहा कि इस्लाम के खिलाफ रिपोर्टिंग बंद कर दो। यदि यह एजेंडा चलाना बंद नहीं किया जाता है तो तुम्हारा भी सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा। व्हाट्सऐप पर इस मैसेज के मिलने के बाद निशांत कुमार ने इसकी सूचना इंदिरापुरम थाने में दी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता का कहना है कि वसुंधरा इलाके में वह निवास करता है औऱ आरएसएस की पंचजन्य पत्रिका में पत्रकार है। यह मैसेज मिलने के बाद निशांत काफी ज्यादा दहशत में है। वहीं पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Latest Videos

'व्हाट्सऐप कॉल पर दी गई थी अरविंद को धमकी'
आपको बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद के लोहिया नगर निवासी डॉक्टर अरविंद वत्स अकेला को भी ऐसी ही धमकी मिलने का मामला सामने आया था। अरविंद तमाम हिंदू संगठनों से जुड़े हैं और वह हिंदू स्वाभिमान मंच के यूपी और बिहार के प्रभारी भी हैं। उन्हें 1 सितंबर की रात को फोन किया गया, हालांकि वह उस दौरान नींद में थे और उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद उन्होंने उस नंबर पर बात करने का प्रयास किया लेकिन कॉल रिसीव ही नहीं हुई। इसके बाद 2 सितंबर को उन्हें व्हाट्सऐप कॉल आई और जान से मारने की धमकी दी गई। अरविंद ने इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत भी की थी। 

लखीमपुर खीरी कांड: पेड़ पर लटकी मिली बहनों के परिवार को आज मिलेगी मुआवजे की पहली किस्त

Share this article
click me!

Latest Videos

कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt