सार

लखीमपुर खीरी में दो बहनों के पेड़ पर लटके मिले शव के बाद प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है। इसकी पहली किस्त शुक्रवार को दी जाएगी। 

लखीमपुर: पेड़ पर लटकी मिली दो बहनों की लाश की बाद पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। प्रशासन की ओऱ से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का लिखित आश्वासन दिया गया है। इसके साथ ही अभियुक्तों को फांसी दिलाने के लिए फास्टट्रैक कोर्ट में पैरवी का आश्वासन भी दिया गया है। मुआवजे को लेकर जो ऐलान प्रशासन की ओर से किया गया है उसकी पहली किस्त आज शुक्रवार 16 सितंबर को दी जाएगी। ज्ञात हो कि पुलिस ने मामले से जुड़े सभी 6 आरोपियों को गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। 

16 लाख की किस्त होगी जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक लड़कियों की मां को आठ-आठ लाख यानी की कुल 16 लाख की किस्त शुक्रवार को दी जाएगी। यह राशि उनके बैंक खाते में भेजने का वादा प्रशासन की ओर से किया गया है। इसी के साथ रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत अनुमन्य धनराशि मुकदमे की विवेचना की समाप्ति पर तत्काल उपलब्ध करवाई जाएगी। पीएम आवास योजना के तहत आवास दिलाने की प्रक्रिया भी ब्लॉक के माध्यम से पूरी करवाई जाएगी। नौकरी और अन्य आर्थिक सहायता को लेकर आवेदन को प्राप्त कर शासन को भेजा गया है। आपको बता दें कि बीते दिन दोनों बहनों की मां ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सरकार पर निशाना साधा।  महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने खुद जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की।

जूही सिंह ने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की 
सपा नेत्री ने दावा किया कि पीड़ित मां ने जब थाने जाकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई तो उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया गया। उन्होंने मांग की परिवार को सुरक्षा दी जाए। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी के एमएलसी भीमराव आंबेडकर, कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश अजमानी ने भी पीड़ित परिवार से जाकर मुलाकात की और उन्हें मदद का आश्वासन दिया। 

लखीमपुर कांड: मां के सामने ही दलित बेटियों को उठा ले गए हैवान, कुछ घंटे बाद खेत में मिली दोनों की लाश

लखीमपुर में बहनों की हत्या के बाद एसपी का वीडियो वायरल, कहा- नेतागिरी मत करो, पढ़ाया गलत और सही का पाठ