दारोगा को इयरफोन लगाकर बिना हेल्मेट गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, कटा इतने का चालान

गाजियाबाद में बिना हेल्मेट गाड़ी चलाने वाले दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उनका 14 हजार का चालान काट दिया है। दारोगा की गाड़ी का पलूशन सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो गया था। साथ ही गाड़ी का इंश्योरेंस भी नहीं कराया गया था।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गाड़ी चलाते हुए दारोगा ने न तो हेलमेट लगाया था और न ही 12 साल से गाड़ी का इंश्योरेंस कराया गया था। बाइक पर सवार दारोगा ने कान में इयरफोन भी लगा रखा था। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। किरकिरी होने के बाद पुलिस ऐक्शन में आई और जानकारी निकालकर दारोगा का 14 हजार रुपये का चालान काट दिया।

जानिए क्या है पूरा मामला?
इस मामले में जो जानकारी मिली हैा उसके मुताबिक ये बताया गया है कि दारोगा का नाम सुरेंद्र कुमार है। घंटाघर कोतवाली इलाके में वह ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए देखे गए थे। उनकी गाड़ी किसी चौराहे पर रुकी थी कि पीछे से किसी वाहन में बैठे व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया है। दारोगा ने सिर्फ बिना हेल्मेट बाइक चला रहे थे, बल्कि उन्होंने कान में इयरफोन भी लगा रखा था। वीडियो के जरिए जब उनकी गाड़ी का नंबर पता लगाया गया और उसकी डिटेल निकाली गई तो और भी चीजें नियम विरुद्ध निकलीं।

Latest Videos

दारोगा की बाइक का पिछले 12 साल से नहीं था इंश्योरेंस
दारोगा ने अपनी गाड़ी का पिछले 12 साल से इंश्योरेंस नहीं कराया था। इसके अलावा पलूशन सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। सार्वजनिक प्लैटफॉर्म पर जब पुलिस की किरकिरी होने लगी तो आनन-फानन में दारोगा की डिटेल निकाली गई। इसके बाद हेल्मेट न लगाने पर एक हजार, मोबाइल पर बात करने पर एक हजार रुपये, बिना इंश्योरेंस गाड़ी चलाने पर 2 हजार रुपये और पलूशन सर्टिफिकेट रिन्यू न कराने पर 10 हजार रुपये का चालान काटा गया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM