10th में फेल हुई, तो टीचर ने ऐसा ताना मारा कि छात्रा ने छत से लगा दी छलांग


एक छात्रा के फेल होने से उसकी टीचर सख्त नाराज थी। वो छात्रा से ठीक से बात भी नहीं करती थी। बात-बात पर ताने मारती थी। इसी बात से परेशान छात्रा ने स्कूल की ही बिल्डिंग से छलांग लगा दी। हालांकि उसकी जिंदगी बच गई। यह आरोप छात्रा के पिता ने लगाया है।

नोएडा. जिंदगी कई इम्तिहान लेती है। फेल या पास होना जीवन की निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। लेकिन कुछ लोग इसे दिल पे ले बैठते हैं। ऐसे ही एक चौंकाने वाले मामले में 10th क्लास में फेल हुई छात्रा ने टेंशन में आकर स्कूल की ही बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की।  घायल छात्रा को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल भर्ती कराया गया है। छात्रा का आरोप है कि फेल होने के बाद जब वो दुबारा स्कूल पहुंची, तो टीचर का बर्ताव बदल गया था। वो उसे पढ़ाने से इनकार करने लगी थीं। बात-बात पर परेशान भी करती थीं। इसी से दुखी होकर उसने सुसाइड करने की कोशिश की।

जांच के बाद पुलिस करेगी केस दर्ज
इस मामले में अभी पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की है। वो विभिन्न एंगल से केस की पड़ताल कर रही है। घटना 1 अगस्त की बताई जाती है। हालांकि छात्रा के पिता ने बिसरख थाने में लिखित में शिकायत दी है। इसमें टीचर द्वारा बच्ची को प्रताड़ित किए जाने की बात कही गई है।

Latest Videos

स्कूल आने से किया था मना
छात्रा चिपियाना बुजुर्ग की रहने वाली है। उसके पिता विपिन ने बताया कि उनकी बेटी गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। फेल होने पर उसे दुबारा उसी क्लास में बैठना पड़ा, जो टीचर को पसंद नहीं आ रहा था। टीचर ताने मारती थी कि वो फेल होने वाले बच्चों को नहीं पढ़ाती। टीचर ने उनकी बेटी को स्कूल आने से भी रोका था। वो इसी बात से परेशान थी। घटना के बाद स्कूल मैनेजमेंट ने घायल बच्ची को अस्पताल भेजा था। कोतवाली प्रभारी मनोज पाठक ने कहा कि अभी मामले की जांच की जा रही है।  बताते हैं कि घटना से पहले छात्रा ने फोन करके पिता को स्कूल बुलाया था। हालांकि इससे पहले कि पिता स्कूल पहुंचता, वो छत से कूद गई। पिता का आरोप है कि उनकी बच्ची को उन्हें बताए बगैर गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। उन्होंने पुलिस पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute