एक लड़के से प्यार करती थी दो सहेलियां, प्रेमी की मौत के बाद दोनों ने दी जान, सुसाइड नोट से सामने आई लव स्टोरी

पुलिस ने बताया कि दोनों युवतियों ने एक साथ ही बर्रा स्थित एक सेंटर से एमसीए किया था। दोनों को ही पीरोड निवासी नवीन मित्रा से प्रेम था। तीनों बर्रा स्थित एक किराए के मकान में भाई बहन बन कर रह रहे थे। जनवरी में नवीन को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।

Ankur Shukla | Published : Apr 23, 2020 4:21 AM IST / Updated: Apr 23 2020, 10:13 AM IST

कानपुर (Uttar Pradesh) । पनकी स्थित शिवालिक अपार्टमेंट में दो सहेलियों के खुदकुशी के मामले में अब नया खुलासा हुआ है। मौके पर मिले सुसाइड नोट से उनके अजब प्रेम की गजब कहानी की बात सामने आई है। पुलिस के मुताबिक दोनों एक ही लड़के से प्यार करती थी, जिसके मौत के बाद वो अवसाद में चली गई। नाम बदलकर एक स्कूल में दोनों पढ़ा रही थीं, जबकि पुलिस इसके पहले दोनों को सगी बहन मान रही थी। क्योंकि मौके पर मिले आधार कार्ड पर रिंकी शुक्ला और आभा शुक्ला नाम था। बता दें कि दोनों ने फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार शव करीब दस दिन पुराने हैं। हालांकि शवों का कोई दावेदार नहीं आने पर पुलिस ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया था।

प्रेमी की मौत के बाद परेशान
जांच में जुटी पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है। लेटर में युवतियों ने लिखा कि नवीन की मौत के बाद हम अकेले हो गए हैं। हमारा कोई सहारा नहीं बचा है। इसलिए अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं। जिससे यह पता चला कि दोनों नवीन से प्यार करती थीं। जांच में यह भी बात सामने आई कि दोनों उसी के साथ रहती थीं। जिसकी कुछ दिन पहले ही हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, जिसे पुलिस और मोहल्ले के लोग लड़़कियों का भाई मान रहे थे, हालांकि अपने प्रेमी की मौत के बाद से ही दोनों युवतियां अवसाद में थीं। 

Latest Videos

नाम बदलकर रहने लगी थी दोनों सहेलियां
मौके पर मिले सबूतों को खंगालते हुए पुलिस एक स्कूल पहुंची तो पता चला कि युवतियां यहां पर पारुल सक्सेना और जामिनी दुबे के नाम से पढ़ाती हैं। यहां पर पुलिस को दोनों की एमसीए की मार्कशीट मिली। जिसके बाद दोनों की असली पहचान मकरावटग, कर्नलगंज निवासी पारुल सक्सेना व हरदोई के अतरौली निवासी जामिनी दुबे के तौर पर हुई। वहीं, पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि प्रेमी की मौत के चलते दोनों ने पहले आत्महत्या का प्रयास की थी। लेकिन, बच जाने के कारण एरिया ही छोड़ दी और नाम बदलकर रहने लगीं थीं।

हेड कॉन्‍स्टेबल की बेटी
जामिनी सीतापुर में तैनात पीएसी हेड कॉन्‍स्टेबल की बेटी थी। उन्होंने खुद फोटो और कपड़ों के आधार पर जामिनी और उसकी सहेली पारुल की पहचान की। पुलिस ने बताया कि दोनों युवतियों ने एक साथ ही बर्रा स्थित एक सेंटर से एमसीए किया था। दोनों को ही पीरोड निवासी नवीन मित्रा से प्रेम था। तीनों बर्रा स्थित एक किराए के मकान में भाई बहन बन कर रह रहे थे। जनवरी में नवीन को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh