
गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में पीएसी जवानों पर हमले के आरोपी मुर्तजा को मंगलवार को गोरखपुर जिला अस्पताल ले जाया गया। मुर्तजा के हाथ में फैक्चर का ऑपरेशन किया जाना है। डॉक्टरों के द्वारा बताया गया कि मुर्तजा के शारीरिक परीक्षण में सब कुछ सामान्य पाया गया है। इसके बाद ब्लड रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सब कुछ ठीक रहने पर बुधवार को उसका ऑपरेशन कर दिया जाएगा।
मुर्तजा को जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में रखा गया है। अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। ज्ञात हो कि गोरखनाथ मंदिर में जवानों पर हमले के बाद पकड़े जाने के दौरान मुर्तजा का हाथ फ्रैक्चर हो गया था। जिसके बाद डॉक्टरों की ओर से कहा गया था कि उसके हाथ का ऑपरेशन करना पड़ेगा।
जेल में सामान्य रही दिनचर्या
सोमवार को गोरखपुर जेल में मुर्तजा की दिनचर्या सामान्य रही। सोमवार को उससे मिलने के लिए भी कोई नहीं पहुंचा। उसे जेल प्रशासन ने हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा हुआ है। इसी के साथ विशेष निगरानी भी की जा रही है। वार्ड के आसपास बड़ी संख्या में फोर्स की भी तैनाती की गई है।
पूछताछ के बाद वापस आए मां-बाप
मुर्तजा को एटीएस द्वारा कस्टडी में लिए जाने के बाद अगले दिन उसके मां-बात को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। 6 अप्रैल से लेकर मुर्तजा के जेल जाने तक वह दोनों लखनऊ में मौजूद रहें। इस बीच एटीएस कई बार उन्हें पूछताछ के लिए बुलाती रही। एटीएस ने बैंक डिटेल समेत तमाम जानकारियों को परिवार की मदद से जुटाया। मुर्तजा के जेल जाने के बाद माता-पिता अगले ही दिन गोरखपुर वापस आ गए। उनके घर की चाबी पुलिस के पास थी लिहाजा वह अपने भाई के घर पर रुके। अगले दिन चाबी मिलने पर वह अफने घर पहुंचे। इस पूरे मामले में परिवार ने चुप्पी साध रखी है।
भाजपा नेता और उसके भाई को दबंगों ने पीटा, काफिर बता नमाज पढ़ने को लेकर भी उठाए सवाल
बीजेपी का झंडा लगी कार से शव को ठिकाने लगाने का प्रयास, पासबुक से हुई मृतक की पहचान
बीच सड़क पर फायरिंग और बमबाजी के मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी, घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद
मनरेगा के धन से होगा यूपी में निराश्रित पशुओं के लिए चारे का इंतजाम, सरकार इस इंतजाम में जुटी
यूपी के गो-तस्कर भाई असम में एनकाउंटर में ढेर, 5 दिन पहले ही मेरठ से लेकर गई थी पुलिस
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।