गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, गहन जांच के बाद ट्रेन को किया रवाना

Published : May 18, 2022, 08:19 AM IST
गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, गहन जांच के बाद ट्रेन को किया रवाना

सार

गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने से पूरे स्टेशन में सनसनी फैल गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने ट्रेन के कोचों की जांच करना शुरू किया। जांच में कुछ न मिलने पर देर रात करीब एक बजे ट्रेन को रवाना किया गया।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में मंगलवार की रात स्टेशन पर बम की सूचना पर हड़कंप मच गया। रेलवे प्रशासन और सुरक्षा बल के जवान बम स्क्वायड दस्ता के सहयोग से देर रात तक ट्रेन को रोककर कोचों की जांच करते रहे। दरअसल किसी ने पूर्व  रेल मंत्री पीयूष गोयल और PMO को ट्वीट कर ट्रेन में बम होने की सूचना दी जिसके बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस आरपीएफ और जीआरपी परेशान रही रात्रि 11:00 बजे तक पूरी ट्रेन को खाली कराकर की चप्पे-चप्पे की जांच की गई हालांकि कुछ नहीं मिला तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। 

देर रात एक बजे ट्रेन हुई रवाना
मंगलवार देर शाम बम की सूचना मिलने से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए। गोरखपुर में कोचों की जांच के बाद ट्रेन को वाशिंग पिट भेजकर गहन जांच हुई।  पिट में एक-एक उपकरणों और स्थलों की जांच हुई। डरे और सहमे यात्री अपनी सीटों पर बैठे  रहे। जांच में कुछ नहीं मिला उसके बाद देर रात करीब एक बजे ट्रेन को रवाना किया गया। ट्रेन साढ़े तीन घंटे की देरी से स्टेशन से यात्रियों को लेकर निकली। गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस 19092 नंबर में बम की सूचना मिलने से सनसनी फैल गई।

मिलन रजक ने किया था ट्वीट
दरअसल मिलन रजक ट्वीटर एकाउंट से रेल मंत्रालय और पीयूष गोयल को सूचना मिली की गोरखपुर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस के अंदर बम रखा हुआ है। उसमें लिखा था कि गाड़ी के चलते ही आतंकवादी ट्रेन से बम से उड़ा देंगे। ट्वीटर यूजर के माध्यम से कहा गया कि पूरी जांच-पड़ताल करने के बाद ही ट्रेन को गोरखपुर से रवाना करें। अन्यथा कोई भी दुर्घटना हो सकती है। इतना ही नहीं ट्रेन को एक सप्ताह के लिए निरस्त कर दीजिए। प्लीज बचा लीजिए।

ट्रेन को रोककर शुरू की जांच
रेलवे मंत्रालय से सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस और जिले की पुलिस अलर्ट हो गई। रात को करीब 9.30 बजे से छूटने वाले ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर छह पर रोककर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई। रेलवे के संबंधित अधिकारियों के अलावा स्टेशन प्रबंधन भी मौके पर पहुंच गया। बम की सूचना मिलने पर पूरी गहनता के साथ जांच के लिए ट्रेन को रात 11.20 बजे के आसपास वाशिंग पिट में भेजा गया। सुरक्षा बल और बम स्कावयड की टीम संबंधित इंजीनियरों और कर्मचारियों के सहयोग से ट्रेन की जांच में जुट गए।

Gyanvapi Dispute:क्या है ज्ञानवापी मस्जिद केस, जानें अब तक इस मामले का पूरा घटनाक्रम

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में आखिर क्या हैं दोनों पक्षों के अलग-अलग दावे

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा