गोरखपुर: सेलरी देने के बहाने आधी रात केबिन में बुला रिसेप्शनिस्ट को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता ने बताई आपबीती

Published : Aug 23, 2022, 07:13 PM IST
गोरखपुर: सेलरी देने के बहाने आधी रात केबिन में बुला रिसेप्शनिस्ट को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता ने बताई आपबीती

सार

गोरखपुर में सेलरी देने के बहाने रिसेप्शनिस्ट से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि उसे छह माह से सेलरी नहीं दी गई थी। घटना के रात उसे अकेले में बुलाकर इस वारदात को अंजाम दिया गया। 

गोरखपुर: एक हॉस्पिटल के ओनर पर सैलरी देने के बहाने अपनी रिसेप्शनिस्ट से रेप का आरोप लगा है। आधी रात को केबिन में बुलाकर रेप करने का आरोप पीड़िता की ओर से लगाए जाने के बाद पुलिस मामले में केस दर्ज कर छानबीन में जुटी है। 

यह पूरा मामला शाहपुर के पादरीबाजार स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल से सामने आया। हॉस्पिटल में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली लड़की का कहना है कि उसे 8 हजार 500 रुपए की सैलरी पर रखा गया था। हालांकि छह माह से उसे तनख्वाह नहीं मिली थी। लड़की का कहना है कि उसे कॉलेज में फीस जमा करनी थी, इसी के चलते उसने संचालक से सैलरी की मांग की। 

नाइट शिफ्ट में पैसे देने के बहाने केबिन में बुलाया
युवती का कहना है कि 20 अगस्त की रात को वह नाइट शिफ्ट में नौकरी पर पहुंची। इस बीच अस्पताल संचालक मणि पांडेय ने उसे रात में एक बजे केबिन में बुलाया। उसने 500 रुपए देते हुए कहा कि इसे रख लो तुम्हें पैसे की जरूरत थी। इस पर पीड़िता ने कहा कि उसे फीस जमा करनी है और इतने पैसे से क्या होगा? पीड़िता ने जब विरोध किया तो उसके बाल पकड़कर मेज पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। विरोध करने पर बुरी तरह से उसकी पिटाई भी हुई। मामले को लेकर पीड़िता ने शाहपुर थाने में तहरीर दी है। मामले को लेकर शाहपुर इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा ने कहा कि रिसेप्शनिस्ट की तहरीर पर न्यू लाइफ हॉस्पिटल के संचालक मणि पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।

संचालक फरार, जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच में जुटी हुई है। वहीं अस्पताल संचालक मणि पांडेय घटना के बाद से फरार है। वहीं मामले में स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल की जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा, उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है।

भदोही में पूर्व प्रधान ने दलित छात्रा को पीटकर स्कूल से निकाला बाहर, जानिए क्या है पूरा मामला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!
ई-चालान इंटीग्रेशन से UP में सड़क सुरक्षा मजबूत, 17 जिलों में शुरू हुई प्रक्रिया