परिषदीय स्कूलों में नामांकन का लक्ष्य पूरा करने के मामले में गोरखपुर समेत कई जनपद पीछे हैं। हालांकि लखनऊ, अयोध्या और कानपुर समेत नौ जनपद ऐसे हैं जहां 85 फीसदी से अधिक नामांकन हो चुका है।
गोरखपुर: परिषदीय स्कूलों में नामांकन का लक्ष्य पूरा करने के मामले में गोरखपुर जनपद सबसे पीछे है। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत शासन से मिले लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक सिर्फ 64 फीसदी बच्चों का ही नामांकन हो सका है। आगरा व बागपत की भी स्थिति खराब है। यह स्थिति तब है जब ग्रीष्मावकाश से पहले ही पहले यह लक्ष्य पूरा करना था। इस समीक्षा में महोबा सबसे पीछे है।
नामांकन को लेकर ये है जनपदों की स्थिति
आपको बता दें कि गोरखपुर जनपद में नवीन शैक्षिक सत्र में 68108 के सापेक्ष अब तक सिर्फ 43765 बच्चों का ही नामांकन हुआ है। 70 फीसदी से अधिक नामांकन करने वालों जनपदों की श्रेणी में सोनभद्र, ललितपुर, औरेया, मथुरा, मैनपुरी, बस्ती, आजमगढ़, सुल्तानपुर, मऊ, इटावा, सहारनपुर, आदि शामिल हैं। वहीं अगर 85 फीसदी से अधिक नामांकन वाले शहरों की बात करें तो इसमें लखनऊ, अयोध्या, कानपुर समेत नौ जिले शामिल हैं। जो जनपद इस मामले में अव्वल हैं उनके कार्यों की सराहना भी की जा रही है।
लक्ष्य न पूरा करने वालों पर होगा एक्शन
बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी जनपदों के बीएसए को लक्ष्य के सापेक्ष नामांकन पर असंतोष जताते हुए जल्द से जल्द इसे पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले भी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके भी यह स्थिति सामने आ रही है। जिन विद्यालयों में नामांकन स्थिति संतोषजनक नहीं है उनके समस्त स्टाफ का मई माह का मानदेय अवरुद्ध किया जाएगा। नामांकन के लक्ष्य को हासिल करने में किसी भी तरह की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
फेसबुक पर दोस्ती के बाद नाबालिग छात्रा से रेप, आरोपी छात्र गिरफ्तार
जयमाला और फेरे के बाद जेवर देख दुल्हन का चढ़ा पारा, कहा- मैं ससुराल नहीं जाऊंगी
आगरा पेपर लीक मामले में पुलिस की जांच में सामने आया बड़ा सच, इस तरह से वायरल हुआ था प्रश्नपत्र