गोरखपुर में सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

गोरखपुर जिले के बड़हलगंज में शुक्रवार सुबह सब्जी विक्रेता राजेंद्र दुबे (48) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

गोरखपुर: यूपी के सीएम का शहर गोरखपुर जहां पर आए दिन लूट और मर्डर की घटना सामने आती रहती है। अब ऐसी ही घटना सामने आई है जहां पर सब्जी वाले को गोली मार दी गई है। घटना बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के मुहालजलकर खैरवा गांव के पास की है। बाइक सवार बदमाशों ने एक सब्जी विक्रेता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। 

ये है पूरा मामला
बड़हलगंज थाना क्षेत्र के शनिचरा निवासी राजेंद्र दुबे गांव में सब्जी की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार की सुबह पौने दस बजे वे बड़हलगंज सब्जी मंडी से सब्जी लेकर गांव जा रहे थे। वह अभी मुहालजलकर खैरवा गांव के पास पहुंचे थे कि बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली उनके सीने लगी और आर पार हो गई। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और उसने शव को कब्जे़ में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

Latest Videos

आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमे की गई गठित
हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। इसमें से एक टीम बड़हलगंज कोतवाली की है। दूसरी टीम क्राइम ब्रांच की है। एसओजी को भी बदमाशों को  पकड़ने के लिए लगाया गया है। फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। फोरेंसिक टीम के जांच के बाद पुलिस को हत्यारोपितों तक पहुंचने में और सफलता मिलेगी। पुलिस क्षेत्र के संदिग्धों पर भी नजर रख रही है।
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि 'अभी लोग स्पष्ट रूप से बदमाशों के विषय में कुछ बता नहीं पा रहे हैं। मृतक के स्वजन से पूछताछ के आधार पर कुछ संदिग्धों की तलाश की जा रही है। पुलिस तलाश में जुटी है। घटना का जल्द पर्दाफाश होगा। हत्यारोपित पकड़े जाएंगे।'

गाजियाबाद: सीओ पर लगा सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों को बचाने का आरोप, पिता ने एसएसपी से लगाई मदद की गुहार

सरयू में स्नान कर रहे दंपत्ति से मारपीट की करणी सेना ने ली जिम्मेदारी, कहा- आगे भी उठाएंगे ऐसे कदम

सरयू नदी में पति को पीटने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा, वायरल वीडियो के बाद एक्टिव हुई पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश