बस की लाइव लोकेशन चाहिए तो इस ऐप के बारे में जानना बेहद जरूरी, जानिए स्मार्ट बस में और क्या-क्या होगा खास

गोरखपुर की इलेक्ट्रॉनिक बस अब जल्द ही स्मार्ट बस कहलाने वाली है क्योंकि अब ऐप के जरिए यात्री बस की लाइव लोकेशन जानकर सफर कर सकेंगे। इतना ही नहीं इस ऐप को पहले चरण में लखनऊ में शुरू किया जाएगा। उसके बाद गोरखपुर में लॉन्च होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 24, 2022 8:18 AM IST

रजत भट्ट
गोरखपुर:
उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में जब इलेक्ट्रॉनिक बसों की शुरुआत की गई तो सफर को और भी आसान बनाया गया। पहले लोग ऑटो और रिक्शा पर सफर करके काफी थक जाते थे। यात्रा के दौरान लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता था। वहीं जब इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन शुरू हुआ तो अब यात्रियों का सफर और सुनहरा व आसान भी हो जाएगा। शहर में इस वक्त कुल 15 इलेक्ट्रॉनिक बसें फर्राटे भर रही हैं और यात्रियों की यात्रा को आसान बना रही है। इसी बीच अब इन बसों के लिए लोगों को खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अपने फोन में ऐप इंस्टॉल करेंगे और लोकेशन के जरिए सीधे बस से सफर करेंगे।

लखनऊ में चलो ऐप की जाएगी शुरुआत 
इलेक्ट्रॉनिक बस डिपो के प्रबंधक केके मिश्रा के अनुसार पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत लखनऊ में की जाएगी। फिर दूसरे चरण में इस ऐप को गोरखपुर में लॉन्च किया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक बसों के लाइव लोकेशन जानने के लिए यात्रियों को 'चलो ऐप' इंस्टॉल करना होगा। जब यह ऐप गोरखपुर में लॉन्च कर दिया जाएगा। उसके बाद यात्री इसी ऐप की मदद से बसों के लाइव लोकेशन, स्टॉपेज, रूट, और समय जान सकेंगे और आसानी से यात्रा कर सकें।

Latest Videos

शहर में 15 इलेक्ट्रॉनिक बसें भर रही है फर्राटा
वहीं ऐप लॉच होने से पहले गोरखपुर महानगर में कुल 15 इलेक्ट्रॉनिक बसे अलग-अलग रूटों पर चल रही हैं। यात्रियों की यात्राओं को सफल बना रही हैं। वहीं 12 और इलेक्ट्रॉनिक बसों को अलग-अलग रूपों पर दौड़ाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इन 12 बसों को 3 रूटों पर दौड़ाया जाएगा। जिसके बाद महानगर में कुल इलेक्ट्रॉनिक बसों की संख्या 27 हो जाएगी। जिन नए रूटों पर इस बार इलेक्ट्रॉनिक बसों को चलना है। वह रूट मोतीराम अड्डा, महावीर छपरा, देवरिया तिराहा बाईपास से चिड़ियाघर और सहारा स्टेट से होकर मिर्जापुर बाजार तक जाएंगी।

लखनऊ: नशे में मारपीट करने वाली युवतियों का हुआ ये हाल, कैफे के बाहर युवक की लात-घूंसे से की थी पिटाई

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma