यह शख्स तैयार करेगा श्रीराम की मूर्ति, सरकारी नौकरी छोड़कर बना है शिल्पकार

Published : Jan 19, 2020, 01:30 PM IST
यह शख्स तैयार करेगा श्रीराम की मूर्ति, सरकारी नौकरी छोड़कर बना है शिल्पकार

सार

दिलचस्प बात यह है कि राम वी सुतार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं। वो अब 215 मीटर ऊंची भगवान श्रीराम की सबसे बड़ी मूर्ति को बनाएंगे। 

लखनऊ (Uttar Pradesh) । अयोध्या में सरयू नदी के तट पर विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति बनाई जाएगी। इसे महान शिल्पकार राम वी सुतार बनाएंगे। वो 1958-59 में सूचना व प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के दृश्य श्रव्य विभाग में तकनीकी सहायक थे। 1959 में आपने स्वेच्छा से सरकारी नौकरी त्याग कर पेशेवर मूर्तिकार बन गए। हालांकि आजकल वह अपने परिवार के साथ नोएडा में निवास करते हैं। बता दें कि राम सुतार ने ही लौह पुरुष सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची मूर्ति को बनाया है। वो अब 215 मीटर ऊंची भगवान श्रीराम की सबसे बड़ी मूर्ति को बनाएंगे। 

गरीब परिवार से थे राम सुतार
राम वी सुतार का जन्म 19 फरवरी 1925 को महाराष्ट्र में धूलिया जिले के गोंदुर गांव में एक गरीब परिवार में हुआ था, लेकिन अब वह भी नोएडा स्थित अपने पिता के स्टूडियो व कार्यशाला की देखरेख का कार्य करते हैं।

यहां की भी मूर्ति किए थे तैयार
-45 फुट ऊंची चम्बल देवी की मूर्ति गंगासागर बांध मध्य प्रदेश भारत
-21 फुट ऊंची महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति अमृतसर
-18 फुट ऊंची सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति संसद भवन नई दिल्ली
-17 फुट ऊंची मोहनदास कर्मचंद गांधी की मूर्ति गांधीनगर गुजरात
-9 फुट ऊंची भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति जम्मू 
-भारत के राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की आवक्ष प्रतिमा

अपना ही रिकार्ड तोड़ेंगे राम सुतार
दिलचस्प बात यह है कि राम वी सुतार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं। वो अब 215 मीटर ऊंची भगवान श्रीराम की सबसे बड़ी मूर्ति को बनाएंगे। इस सिलसिले में राम सुतार और उनके बेटे अनिल सुतार मुख्यमंत्री योगी से भी मुलाकात कर चुके हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

काशी की कालीन की अमेरिका में डिमांड, जानिए कैसे होता है बनारस में कारपेट का कारोबार
जब मगरमच्छ ने कर दिया टाइगर पर हमला, वीडियो में देखें अंजाम क्या हुआ...