
नोएडा (उत्तर प्रदेश). ग्रेटर नोएडा से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां की एक हाई राइज सोसाइटी में शनिवार रात लड़की ने 18वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से आपपास के इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
20 साल की लड़की ने 18वीं मंजिल से लगाई छलांग
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लॉ रेसिडेंसिया सोसाइटी की है। जहां टावर 8 में रहने वाले एक परिवार की 20 साल की सबसे छोटी बेटी ने बिल्डिंग से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। फिलहाल पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार के लोगों को भी नहीं पता कि उनकी बेटी ने आखिर किस वजह से यह कदम उठाया है।
इसे भी पढ़ें-नवरात्रि में क्रूरता: महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, लात-घूंसे बरसाए और भी बहुत कुछ..लोग देखते रहे तमाशा
लोगों का देवी मां के दर्शन के लिए लगा था जमावड़ा
पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस वक्त यह घटना घटी, उस दौरान सोसाइटी में नवरात्र के चलते काफी चहल-पहल थी। लोग झाकियों के दर्शन करने के लिए आ जा रहे थे। जैसे ही लड़की नीचे कूदी तो लोगों का जमावड़ा लग गया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।