शादी के दिन फोन कर दूल्हे के पिता ने कही ऐसी बात, हाथों में मेंहदी लगाए दुल्हन करती रह गई इंतजार

सीतापुर के संदना थाना इलाके के सरोसा गांव में शादी के दिन लड़के वालों के पिता ने फोन कर कहा कि अगर हम बारात लेकर आएंगे तो हमारे साथ घटना घट जाएगी। जिसके बाद हाथों में मेंहदी लगाए दुल्हन इंतजार करती रह गई।

Asianet News Hindi | Published : Jun 15, 2022 10:31 AM IST / Updated: Jun 15 2022, 04:33 PM IST

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के जिले सीतापुर से दहेज को लेकर शादी टूटने का मामला सामने आया है। ऐसे कई मामले देखने को मिलते रहते है कि दहेज में इसे नहीं दिया तो बारात लेकर नहीं आएंगे। इसी कड़ी में जिले में दहेज की मांग पूरी न होने पर दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाए इंतजार करती रही। लोभी दूल्हे को दहेज में कार समेत अन्य सामान चाहिए था लेकिन लड़की पक्ष के लोग इसको पूरा नहीं कर पाए तो दूल्हा पक्ष के लोग बारात लेकर ही नहीं पुहंचे। दूल्हे के पिता ने फोन कर कहा कि अगर हम बारात लेकर आएंगे तो हमारे साथ घटना घट जाएगी।

लोभियों ने दहेज में रखी कार की मांग
दहेज की मांग पूरी न होने पर दहेज लोभी दूल्हा लड़की के घर बारात लेकर नहीं पहुंचा। दुल्हन के घरवाले रात भर बारात का इंतजार करते रहे, लेकिन दहेज के लालची कार सहित अन्य सामान की मांग न पूरी होने पर बारात लेकर ही नहीं पहुंचे। दुल्हन बनी लड़की अपने परिजनों के साथ बारात का इंतजार करती रह गई। पीड़ित लड़की के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। यह पूरा मामला संदना थाना इलाके के सरोसा गांव का है। 

पीड़ित दुल्हन के पिता ने दी तहरीर
बता दें कि प्रियंका गौतम की शादी दीपक गौतम के साथ पक्की हुई थी और दोनों की शादी 14 जून को होनी थी। लड़की वाले बारात का इंतजार करते रहे लेकिन बारात नहीं आई। जिसके बाद पीड़ित दुल्हन के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि लड़के वाले बारात लेकर ही नहीं आए। दहेज में कार की मांग कर रहे थे, उसका पूरा न होने के चलते बारात नहीं लाए। इतना ही नहीं दूल्हे के पिता ने फोन कर कहा कि अगर हम बारात लेकर आएंगे तो हमारे साथ घटना घट जाएगी। यह बात कहकर लड़के के पिता ने फोन काट दिया और बारात नहीं लाए।

शादी टूटने से लड़की पक्ष का हुआ नुकसान
इस तरह से शादी टूटने से लड़की पक्ष का काफी नुकसान भी हुआ है क्योंकि शादी की पूरी तैयारी पूरी हो चुकी थी। बारातियों के स्वागत के लिए हर प्रकार के इंतजाम थे। बरातियों के स्वागत को लेकर पूरा नाश्ता व खाना तैयार हो चुका था। लेकिन बारात न आने से सब बर्बाद हो गया। दुल्हन पक्ष की मांग है कि दहेज लोभी परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस को तहरीर मिलने के बाद इस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। 

प्रयागराज: उपद्रवियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बनाया खास प्लान, सड़कों के किनारे पोस्टर लगाकर की जाएगी पहचान

प्रयागराज हिंसा: पुलिस की गिरफ्त से दूर कई नामजाद सियासी दलों के आरोपी, वारंट जारी करने की हो रही तैयारी

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Saurabh Bharadwaj LIVE: 1100 पेड़ों की कटाई के मुद्दे पर पकड़ी गई LG Vinay Saxena की चोरी!
OM Birla vs K. Suresh : कैसे होगा स्पीकर का चुनाव, कौन है जीत के करीब
'आप कृपा से मैं अकेले जीता... आप हमको सिखाइएगा' क्यों भड़क गए Pappu Yadav #Shorts #pappuyadav
OM Birla और K. Suresh में कौन ज्यादा धनवान, जानिए दोनों के पास कितना पैसा?
Delhi Mangolpuri Masjid Bulldozer Action: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, मस्जिद का अवैध हिस्सा भी ध्वस्त