गाजीपुर में कोतवाली से महज 500 मीटर दूर तालाब में मिला हैंड ग्रेनेड, बम निरोधक दस्ते को भी दी गई सूचना

Published : Apr 13, 2022, 03:39 PM ISTUpdated : Apr 13, 2022, 06:20 PM IST
गाजीपुर में कोतवाली से महज 500 मीटर दूर तालाब में मिला हैंड ग्रेनेड, बम निरोधक दस्ते को भी दी गई सूचना

सार

गाजीपुर के गहमर कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र में हैंड ग्रेनेड मिलने का मामला सामने आया है। यहां तालाब में मछली पकड़ने के दौरान यह मिला। मामले को लेकर बम निरोधक दस्ते को भी सूचना दी गई है। 

गाजीपुर: गहमर गांव में मछली पकड़ रहे मछुआरों को हैंड ग्रेनेड मिलने का मामला सामने आया है। तालाब में मछली पकड़ने के दौरान उन्हें यह हैंड ग्रेनेड मिला। इसकी जानकारी लगते ही मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस मामले में बम निरोधक दस्ते को भी सूचना दी गई है। 

कोतवाली से 500 मीटर दूर तालाब में कैसे पहुंचा हैंड ग्रेनेड 
गहमर कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी पर मिले इस हैंडर ग्रेनेड के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल भी देखा जा रहा है। इस बात को लेकर कई चर्चाएं हैं कि यह हैंड ग्रेनेड तालाब तक कैसे पहुंचा। स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय पश्चिमी के पास कुछ लोग तालाब में मछली पकड़ रहे थे। इसी बीच उनकी नजर एक जंग लगे लोहे के सामान पर पड़ी। युवकों ने जब उसे बाहर निकाला तो वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। 

एसपी ने कहा डमी और पुराना है हैंड ग्रेनेड 
हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से कतरा रही है। जमानिया क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण ने बताया कि हैंड ग्रेनेड की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। उसे सुरक्षित मालखाने में भी रखवा दिया गया है। मामले में छानबीन की जा रही है। एसपी रामबदन सिंह ने जानकारी दी कि बरामद हैंड ग्रेनेड काफी पुराना और डमी लग रहा है। उसमें जंग लगी हुई है। फिलहाल उसे गड्ढा खोदकर जमीन के अंदर रखा गया है। मामले को लेकर बम निरोधक दस्ते को भी सूचना दे दी गई है। 

मानकों को पूरा न करने वाले और नियम विरुद्ध संचालित नर्सिंग कॉलेजों पर कसा जाए शिकंजा, सीएम योगी ने दिए निर्देश

कृषि सेक्टर के रोडमैप को लेकर होगी अहम बैठक, सीएम योगी के साथ कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद

कन्नौज में झाड़ियों में पुआल से ढका मिला किसान का शव, परिजनों ने 2 लोगों पर लगाया आरोप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gorakhpur Weather Today: मकर संक्रांति पर आज कैसा रहेगा गोरखपुर का मौसम, बढ़ेगी ठिठुरन
Lucknow Weather Today: लखनऊ में मकर संक्रांति पर ठंड का डबल अटैक, छाया रहेगा कोहरा