हरदोई के अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद गायब हुए सोने के कुंडल, जांच में जुटी पुलिस

Published : May 22, 2022, 01:03 PM IST
हरदोई के अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद गायब हुए सोने के कुंडल, जांच में जुटी पुलिस

सार

हरदोई के एक अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद उसके सोने के कुंडल गायब होने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस से शिकायत की है। टीम इस मामले को लेकर पड़ताल में लगी है। 

हरदोई: स्वास्थ्य विभाग का अमानवीय चेहरा एक बार फिर से सामने आया है। यहां मेडिकल कॉलेज के अधीन आने वाले महिला अस्पताल में मरीजों, तीमारदारों से लूट का सिलसिला लगातार जारी है। इश बीच अब लूट का शिकार लाश भी होने लगी हैं। आरोप लगा है कि गंभीर हालत में एक प्रसूता को अस्पताल लाया गया ता। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत अवस्था में ही महिला के करीब डेढ़ तोले के कुंडल अस्पताल कर्मचारियों द्वारा चोरी कर लिए गए। इसको लेकर पुलिस से भी शिकायत की गई है। 

शिशु को जन्म देने के बाद बिगड़ी तबियत 
पिहानी कोतवाली क्षेत्र के राभा गांव के रहने वाले फिरोज ने बताया कि विगत 14 मई को उसने गर्भवती पत्नी परवीन बेगम को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पिहानी में भर्ती करवाया था। जहां शिशु को जन्म देने के बाद पत्नी की तबियत बिगड़ गई। इसके बाद उसे जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से वह एंबुलेंस से जिला महिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने परवीन को मृत घोषित कर दिया। 

गायब थे सोने के कुंडल 
आरोप है कि अस्पताल में दाखिल होने के बाद महिला के कानों से सोने के कुंडल गायब थे। जब मृतका के पति ने कुंडल के बारे में जानकारी मांगी तो उसे कुंडल न होने की बात सामने आई। इसी के साथ बाहर निकाल दिया गया। इस बात से खफा पीड़ित ने इसकी शिकायत की। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस की ओर से जांच पड़ताल जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद ही पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। 

आगरा में गर्लफ्रेंड के चक्कर में पति ने गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घाट, छह महीने पहले ही हुई थी शादी

आगरा पेपर लीक मामले में पुलिस की जांच में सामने आया बड़ा सच, इस तरह से वायरल हुआ था प्रश्नपत्र

जल्द ही काबू में आ जाएंगे बालू-मौरंग और गिट्टी के दाम, सीएम ने कहा- 5 वर्षों में आई पारदर्शिता

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

"पापा मुझे माफ कर देना"... 21 साल की नेहा ने क्यों चुनी मौत? सुसाइड नोट पढ़कर कांप उठेंगे आप
शिक्षामित्रों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, अब अपने ही गांव में मिलेगी तैनाती