हरदोई: दूल्हे ने लिया बारात में हुई खुद की पिटाई का बदला, शादी के अगले दिन पत्नी का किया ऐसा हाल

हरदोई में नवविवाहिता की पिटाई का मामला सामने आया है। यहां दूल्हे ने बारात में खुद के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिए दुल्हन को ही पीट दिया। इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

हरदोई: जनपद में शादी के दूसरे दिन ही दूल्हे द्वारा दुल्हन के साथ मारपीट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के दौरान वर-वधु पक्ष के बीच में मारपीट हो गई। इसके बाद दूल्हा घायल हुआ और अस्पताल पहुंच गया। विवाद के बाद दोनों ही पक्ष में सुलह-समझौते का दौर चला और अंत में शादी  की रस्में पूरी हुईं और बारात विदा हो गई। घर पहुंचकर अगले ही दिन दूल्हे के साथ मारपीट हुई का प्रतिशोध लेने के लिए कथितरूप से दुल्हन की लात घूंसों से पिटाई कर दी गई। मामले में हालत बिगड़ने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। मामले में मायके पक्ष को जानकारी होने के बाद परिजन भी नवविवाहिता को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उसे भर्ती करवाया गया। यहां ससुरालीजन मौके से फरार हो गए। 

बारात में शराब को लेकर हुआ था विवाद

Latest Videos

यह पूरा मामला जनपद हरदोई के जिले के थाना पिहानी इलाके के मंसूरनगर गांव से सामने आया। जहां रामस्वरूप के बेटे राजवीर की शादी थाना सांड के जटपुरा निवासी रामभजन की बेटी अनीता से तय हुई। 26 मई को बारात जटपुरा गांव से आई और शराब पीने को लेकर वर-वधू पक्ष में मारपीट और गाली गलौज हो गई। इसके बाद हुई मारपीट में दूल्हा भी घायल हो गया। इस बीच लड़की पक्ष ने शादी से भी इंकार कर दिया। काफी देर चली पंचायत के बाद 27 माह को दोनों पक्षों में सुलह समझौता हुआ और दूल्हा शादी की रस्में अदा कर दुल्हन के साथ वापस लौटा। 

नवविवाहिता की तबियत बिगड़ने पर परिजनों को दी गई सूचना

नवविवाहिता अनीता ने बताया कि उसके पति राजवीर ने मारपीट के बाद उससे नाराजगी जाहिर की और लात घूंसों से उसकी पिटाई कर दी। मामले में हालत बिगड़ने पर ससुरालीजनों ने उसे पिहानी कस्बे के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया। परिजनों को तबियत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद वह भी अस्पताल पहुंचे तो बेटी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। जहां उसका उपचार जारी है। मामले में पीड़िता को महिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां मेडिकल रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

मदरसे के बच्चों ने सुनाई दर्दभरी दास्तां, कहा- मामूली बात पर लाठी से पीटते थे मौलवी और शिक्षक भी देते थे धमकी

राम-कृष्ण में भेद नहीं तो मथुरा और अयोध्या में क्यों? वर्शिप एक्ट 1991 देवकीनंदन ठाकुर ने दी चुनौती

कानपुर में राजधानी पान मसाला, तंबाकू पर छापेमारी में दंग रह गए अधिकारी, जानिए कैसे चल रहा था पूरा खेल

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल