जुए में हार जीत को लेकर दो दोस्तों में हुई भिड़ंत, शराब के नशे में युवक ने दे दिया घटना को अंजाम

दो दोस्तों के बीच जुए में हुई हार जीत को लेकर भिड़ंत हो गई, शराब के नशे में दोनों ही धुत्त थे। दोनों के बीच कहासुनी से शुरू हुई बात हत्या तक पहुंच गई। एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से ऐसी घटना सामने आ रही है कि पैसे के चक्कर में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। जिले के कहारकोला गांव में मजदूरी कर रहे व्यक्ति की उसके दोस्त ने इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार इसके पीछे की वजह जुए में हार जीत को लेकर है। गुरुवार को दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ जिसका अंत हत्या में हुआ। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत तो है ही साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

गर्दन दबाकर बुरी तरह से युवक ने पीटा
जानकारी के मुताबिक कुंआलाल नामक शख्स ने मृतक रामदेव जो उसका दोस्त था। उसको उस समय अचानक दबोच लिया जब मजदूरी कर रहा था। युवक कुंआलाल ने उसकी गर्दन दबाई और बुरी तरह से पिटाई भी की। आसपास के लोगों ने दोनों के बीच झगड़े को देखकर रामदेव को कुंआलाल से छुड़ाया। उसके बाद रामदेव अपने घर आ गया लेकिन गुरुवार को उसकी अचानक तबियत बिगड़ जाने से उसकी मौत हो गई। परिजन अस्पताल लेकर भी नहीं पहुंच पाए कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।

Latest Videos

दोनों के बीच झगड़ा यहां से हुआ शुरू
वहीं स्थानीय लोगों के बताया कि बुधवार की शाम को नदी के किनारे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। उसमें से दो दोस्त कुंआलाल और मृतक रामदेव भी था। वहीं जुए में हार जीत की रकम को लेकर दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ गई की हाथा पाई भी हो गई। लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने मामले को शांत करवा दिया। वहीं एएसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि रामदेव का शिवम मिश्रा उर्फ कुंआलाल नाम के व्यक्ति से झगड़ा हुआ था। लोगों ने बताया कि दोनों ही शराब के नशे में धुत्त थे।

मृतक के दोस्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आगे बताते है कि कुंआलाल और सौरभ नामक तीसरे युवक ने रामदेव को पीट इसमें उसको चोटों आई। दोनों ने मिलकर रामदेव को धक्का दिया जिसके बाद वह अपने घर वापस आ गया। लेकिन गुरुवार को उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। परिजन अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई। बाद में वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आगे बताते है कि परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही कुंआलाल को गिरफ्तार भी कर लिया है। उससे पूछताछ के साथ अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

गोरखपुर: संयासी के बहकावे में आकर पैसा दान करने जा रहा व्यापारी, बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिए 8 लाख रुपए

विधानसभा में शिवपाल ने अखिलेश पर एक बार फिर साधा निशाना, कह दी बड़ी बात

मेरठ में दो तांत्रिकों नें विवाहिता को बनाया शिकार, बेहोश कर के किया सामूहिक दुष्कर्म

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!