हाथरस की सेंगर नदी फिर हुई जगमग, आरती में शामिल हुए सभी आला अधिकारी

यूपी के हाथरस जिले की ग्राम पंचायत ठूलई के पास गुजरती सेंगर नदी शाम होते ही सैकड़ों दीयों की रोशनी से जगमग हो उठी। नमामि गंगे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत  सेंगर नदी के तट पर जन-जन को नदियों के प्रति आस्थावान बनाने के लिए ठूलई में भारत की नदियों का महोत्सव कार्यक्रम का डीएम व एसपी ने फीता कटकर उद्घाटन किया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले हाथरस ग्राम पंचायत ठूलई के पास गुजरती सेंगर नदी शाम होते ही सैकड़ों दीयों की रोशनी से जगमग हो उठी। गंगा स्वच्छता पखवाड़ा महोत्सव के तहत गंगा की सहायक सेंगर नदी के तट पर जन-जन को नदियों के प्रति आस्थावान बनाने के लिए ठूलई में भारत की नदियों का महोत्सव कार्यक्रम का डीएम व एसपी ने फीता कटकर उद्घाटन किया। इस दौरान नदी को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई। आरती में डीएम-एसपी समेत अन्य अफसर और ठूलई व आसपास के लोग आयोजन का हिस्सा बने। नुक्कड़ नाटक और भजन संध्या ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की बच्चों ने दी प्रस्तुति 
इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक पेश किया, रैलिया निकाली जिससे लोग जागरूक होकर नदी को स्वच्छ बनाए रखें। शाम को छह बजते ही डीएम रमेश रंजन, एसपी विनीत जायसवाल संग कई और अफसर आए व पूजा-अर्चना के बाद सेंगर नदी पर दीप प्रज्ज्वलन किया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने बरगद, पाकड़ को पौधा रोपण किया। वहां पर उपस्थित लोगों को जिलाधिकारी ने पौधारोपण करने के लिए भी बुलाया। इसी दौरान पदयात्रा निकाली गई और मातृछाया के बच्चे कार्यक्रम का हिस्सा बने। 

Latest Videos

गंगा नदी के महत्व की जानकारी मुख्य विकास अधिकारी साहित्य मिश्र ने दी। उत्साहवर्धन के लिए मातृछाया तथा कन्या गुरुकुल के बच्चों और बच्चियों को 2100 तथा उपस्थित ग्राम प्रधानों ने 500-500 रुपये पुरस्कार जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने किया। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम के दौरान कवि पदम अलबेला, प्रदीप पंडित तथा नितिन मिश्र ने अपनी कविताओं से लोगों का मन मोह लिया।

समारोह में इनको किया गया सम्मानित
इस कार्यक्रम के दौरान गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के चिंताबंदन के प्रधान हरेंद्र सिंह, जटोई के प्रधान सुखवीर सिंह व तसीग की प्रधान सुनीता देवी, गंगचौली की प्रधान शिवानी सिंह, सहायक विकास अधिकारी कृष्ण कुमार गौतम, सचिव कुलदीप सिंह के अलावा कवि नितिन मिश्रा, प्रभुदयाल, प्रदीप पंडित, रुबिया खान, पदम अलबेला को दिया गया। इन सभी के अलावा छह मनरेगा मजदूर और तीन रोजगार सेवक, सफाईकर्मी और महिला मेठ को कार्यक्रम में सहयोग करने और पंचायतों में बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया गया।

जिले के सभी आला अधिकारी रहे मौजूद
भारत सरकार द्वारा संचालित नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जनपद हाथरस के ग्राम ठुलई में सेंगर नदी के तट पर भारतीय दीपदान एवं गंगा आरती के तर्ज पर भव्य आरती का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, जिला विकास अधिकारी अवधेश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुलश्रेष्ठ, परियोजना निदेशक डीआरडीए अश्वनी कुमार सहित जिले के सभी आला अधिकारियों के अलावा ठूलई पंचायत के गांववासी भी आए।

यूपी में योगी सरकार 2.0 की हुई शुरूआत, पीएम मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दी सीएम योगी को बधाई

शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम योगी ने लगाई मंत्रियों की पाठशाला, बोले- कामकाज में न रहे परिवार का हस्तक्षेप

Share this article
click me!

Latest Videos

Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project