मुख्तार अंसारी से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रहे हाईकोर्ट जज ने खुद को किया अलग, जानिए अब कौन करेगा फैसला

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के मामलों पर हाईकोर्ट के जज राजीव गुप्ता ने सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है। बुधवार को मुख्तार के दोनों मामलों पर सुनवाई होनी थी लेकिन उससे पहले ही जज ने अलग करके चीफ जस्टिस को दोनों मामले सौंप दिए हैं। 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल हिस्सा का माफिया डॉन बांदा जेल में बंद बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी से जुड़े दो मामलों में बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। बाहुबली विधायक अंसारी के दोनों मामलों की सुनवाई कर रही सिंगल बेंच के जज ने मुख्तार के मामलों में सुनावई से खुद को अलग कर लिया है। इस मामले की सुनावई कर रहे जस्टिस राजीव गुप्ता ने सुनवाई करने से इंकार कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने दोनों मामले चीफ जस्टिस के पास भेज दिए है। जिससे अब चीफ जस्टिस राजेश बिंदल किसी नई बेंच को इन दोनों मामलों की सुनवाई के लिए नामित करेंगे। 

चार्जशीट को रद्द करने की मांग
बता दें कि साल 2012-13 में विधायक निधि में हुए भ्रष्टाचार से जुड़ा है। इस मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी। जिसके बाद मुख्तार अंसारी ने चार्जशीट को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इसमें मुख्तार ने चार्जशीट को रद्द करने की मांग की थी। 

Latest Videos

जेल में रहते हुए सच्चाई नहीं जान सके
मुख्तार अंसारी की तरफ से जो दलील दी गई थी उसमें कहा गया था कि वह पिछले 17 सालों से वह जेल में बंद है। उसकी तरफ से कोई गड़बड़ी नहीं की गई है। अंसारी उसमें आगे कहते है कि उसने जो सिफारिशें की थीं और जिन स्कूलों को विधायक निधि के पैसे दिए थे उसकी सत्यता जांचने का काम जिला प्रशासन का था। लेकिन जेल में रहते हुए वह सच्चाई नहीं जान सके। इस मामले में पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट को रद्द किए जाने की मांग की गई थी। 

आजमगढ़ के तिर्वा थाना का है मामला
बाहूबली विधायक मुख्तार अंसारी का दूसरा मामला आजमगढ़ के तिर्वा थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे से जुड़ा है। इस मामले में अंसारी ने जमानत अर्जी दाखिल की थी। और इन्हीं दोनों मामलों की सुनवाई जज राजीव गुप्ता की सिंगल बेंच में होनी थी। लेकिन उन्होंने दोनों मामलों से खुद को अलग कर लिया है। हालांकि जमानत अर्जी वाला मामला अब 28 अप्रैल को सुना जाएगा, जबकि विधायक निधि से जुड़े मामले में 2 मई को सुनवाई होगी।

मॉनिटरिंग लखनऊ मुख्यालय से भी होती
मुख्तार अंसारी को एक साल पहले पंजाब से बांदा जेल में शिफ्ट किया गया था। तब से वह यहां की तन्हाई बैराक में बंद है। जेल प्रशासन भी मुख्तार की तन्हाई बैराक सहित आसपास के इलाके की निगरानी सीसीटीवी और सुरक्षा स्टाफ द्वारा करी जाती है। इसकी पूरी मॉनिटरिंग लखनऊ मुख्यालय से भी की जाती है। 

गाजियाबाद: बहन ने खुद देखा बस में बैठे भाई की मौत का दर्दनाक मंजर, सुबह ही मां नेहा का ड्राइवर से हुआ था झगड़ा

तिकुनिया हिंसा: आशीष मिश्र की जमानत रद्द होने पर हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने भेजा मेल, जिला जज को दिए गए ये निर्देश

पैसेंजर ट्रेन में बीजेपी सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं, 30 किमी के सफर में अलग-अलग डिब्बों में जाकर जाना हाल

एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी अरमान खान को उठाया, परिजनों ने कहा-बहाने से घर में घुसे थे लोग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी