
फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) । दहेज में भैंस और फ्रिज न मिलने से नाराज पति ने पत्नी को केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया। विवाहिता 95 फीसदी तक जल चुकी। ईलाज के लिए जिला अस्पताल से कानपुर हैलट हॉस्पिटल रेफर किया गया है। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। जांच में यह बात सामने आई कि 6 दिन पहले आरोपी पति अपनी ससुराल गया था। जहां से पत्नी को विदाई कराने के बाद अपने घर लाया था।
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
बांदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र के अतरहा की रहने वाली 22 वर्षीय नीतू सिंह का विवाह फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के अकीला बाद गांव के रहने वाले दीपू सिंह के साथ डेढ़ साल पहले हुआ था।
दहेज को लेकर की थी जमकर पिटाई
नीतू के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही दीपू और उसके परिवार वाले भैंस और फ्रिज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया करते थे। पांच महीने पहले ही इसी बात को लेकर नीतू के साथ जमकर मारपीट की थी, जिसकी जानकारी मिलने पर नीतू का पिता उसे मायके ले आए थे।
मायके में दिया था बेटे को जन्म
मायके में कुछ दिन पहले नीतू ने एक बेटे को जन्म दिया। बेटा पैदा होने के बाद से ही नीतू अक्सर बीमार रहा करती थी। नीतू का मजदूर पिता मजदूरी से मिलने वाले पैसे से उसका ईलाज करवा रहे थे।
यह वादा कर कराया था विदाई
पीड़िता के पिता के मुताबिक 6 दिन पहले ही दीपू उनके घर आया और पत्नी नीतू को ठीक से रखने का वादा करके उसे अपने साथ ले गया, लेकिन ससुराल पहुंचने के बाद भैंस और फ्रिज की मांग को लेकर नीतू के साथ फिर मारपीट की। सोमवार को उसे जिंदा जला दिया।
(प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।