करवाचौथ पर नहीं दिया ये गिफ्ट, पत्नी ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा-पुलिस से भी की शिकायत

करवा चौथ पर सोने की नथ की फरमाइश न पूरी करने पर पत्नी द्वारा पति की जमकर पिटाई की गयी। 

गाजियाबाद(Uttar Pradesh). यूपी के गाजियाबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां करवा चौथ पर सोने की नथ की फरमाइश न पूरी करने पर पत्नी द्वारा पति की जमकर पिटाई की गयी है। पत्नी का गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि उसने पति को दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटा। पति ने पड़ोसी के घर में घुसकर जान बचाई। इसके बाद दोनों ने थाने पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। 

मामला यूपी के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर का है। यहां रहने वाला एक युवक गाजियाबाद की एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। उसे तनख्वाह में महीने के 13 हजार रुपये मिलते हैं। करवा चौथ पर उसकी पत्नी ने उससे सोने की नथ की फरमाइश की थी। उसने भी वादा किया था लेकिन आर्थिक तंगी होने के कारण वह सिर्फ साड़ी लेकर ही घर पहुंचा। जिसके बाद गुरुवार सुबह दोनों में इसे लेकर कहा-सुनी होने लगी।

Latest Videos

पड़ोस के घर में छिपा तो बची पति की जान 
सोने के नथ न मिलने से पत्नी का गुस्सा बढ़ता गया। धीरे धीरे दोनों में काफी विवाद बढ़ गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी को चांटा मार दिया। इससे पत्नी आग-बबूला हो उठी। उसने पास ही पड़े डंडे से पति को पीटना शुरू कर दिया। पड़ोसियों ने समझाया लेकिन वह नहीं मानी। इस बीच, पति भागा तो पत्नी ने उसे दौड़ा लिया। उसने पड़ोस के घर में छिपकर किसी तरह जान बताई। विवाद थोड़ा शांत हुआ तो पति-पत्नी थाने पहुंचे और एक-दूसरे खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस के समझाने के बाद हुई सुलह 
प्रभारी निरीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के बीच काफी नाराजगी थी। काफी देर समझाने के बाद दोनों में सुलह हो गई। हमने उन्हें खुशी से करवा चौथ मनाने की सलाह देकर घर भेज दिया। कोई केस नहीं दर्ज किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़