महिला पूरी ना कर सकी दहेज की मांग, पति ने कहा- ‘तलाक, तलाक, तलाक’

पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि पहले ससुराल वालों ने उसे पीटा, फिर शौहर ने तीन बार तलाक कह कर उसे घर से निकाल दिया है। ससुराल वाले उसे दहेज के तौर पर एक लाख रुपए की मांग कर प्रताड़ित करते थे।

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2019 10:35 AM IST

बांदा: उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के दलेलखेड़ा गांव में दहेज की मांग पूरी ना करने पर एक महिला को उसके शौहर ने  तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया।

मार-पीट करते थे ससुराल वाले

थानाध्यक्ष शमशेर सिंह ने बताया ‘‘शुक्रवार को दलेलखेड़ा गांव की महिला अफसाना की तहरीर पर उसके शौहर ख्वाजा अली, ससुर कलामुद्दीन, सास किस्मतुन, दो ननदों फातिमा और शहरुन के खिलाफ मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम-2019 की संबंधित धारा एवं मारपीट कर घर से निकालने और दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।’’पीड़ित महिला ने बताया ‘‘अफसाना का निकाह चार साल पूर्व गांव में ही ख्वाजा अली के साथ हुआ था। ससुराल वाले उसे दहेज के तौर पर एक लाख रुपए की मांग कर प्रताड़ित करते थे। कई बार मायका और ससुराल वालों के बीच इस संबंध में पंचायत भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी।’’

उन्होंने बताया कि पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि पहले ससुराल वालों ने उसे पीटा, फिर शौहर ने तीन बार तलाक कह कर उसे घर से निकाल दिया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!