काशी में भदैनी के प्रसिद्ध महिषासुर मंदिर से मूर्ति का मुकुट व हार चोरी, लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश पैदा

राज्य के विभिन्न जिलों में चोरी की करतूतें सामने आ रही है। ऐसा ही रविवार की सुबह काशी में महिषासुर मर्दिनी मंदिर भदैनी में चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद होने के बाद भी आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर है। लेकिन पुलिस ने कहा कि इसपर जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा। 

वाराणसी: राज्य में हर दिन मंदिरों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। शहर में बेखौफ लुटेरों के बाद अब चोरों की सक्रियता से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं क्योंकि ऐसी वारदते दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में रविवार की सुबह करीब पांच बजे एक चोर ने महिषासुर मर्दिनी मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर से मूर्ति के चांदी का मुकुट चोरी कर लिया। 

मंदिर से चोरी होने के बाद इस घटना का सुबूत सीसीटीवी पर दर्ज हो गया। मौके पर सीसीटीवी में सुबूत दर्ज होने के बाद भी आरोपित की शिनाख्त दोपहर तक नहीं हो सकी थी। इस मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। 

Latest Videos

माता का मुकुट, हार और नथिया किया चोरी
काशी के भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भदैनी स्थित महिषासुर मर्दिनी मंदिर में विराजमान दुर्गा माता की मूर्ति से चोरों ने शनिवार की रात में चांदी का मुकुट चुरा लिया। काशी के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिरों में शुमार इस मंदिर से माता के विग्रह से मुकुट के साथ ही चांदी का हार, नथिया चोरी हो जाने से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश पैदा हो गया। ऐसा बताया जा रहा है कि  मंदिर के पुजारी संजय पांडेय मंदिर में ही स्थित एक कमरे में सोए थे। रात में चोर मंदिर में घुसे और पुजारी के कमरे को बाहर से बंद कर दिया।

थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द से जल्द होगा खुलासा
उसके बाद आराम से चोरी का घटना को अंजाम दिया। चोरी की सूचना पर अस्सी चौकी प्रभारी वीरेंद्र यादव और थाना प्रभारी रमाकान्त दुबे ने पहुंचकर जांच आरंभ कर दी। इस मामले पर पुलिस ने कहा है कि चोरी का जल्द से जल्द खुलासा हो जाएगा। क्योंकि जो सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है उसकी जांच की जा रही है। 

भक्तों ने पहनाया दूसरा चांदी का मुकुट
कैमरे में कैद हुई फुटेज में एक व्यक्ति द्वारा मंदिर में घुसकर चोरी करने की घटना कैद हो गई है। थाना प्रभारी के अनुसार जल्द ही चोरी का पर्दाफाश हो जाएगा। इस बीच देवी के मस्तक के खाली होने से भक्तों ने दूसरा नया चांदी का मुकुट पहना दिया। गौरतलब है कि लोलार्क कुंड के पास स्थित यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है। यहां नवरात्र के दिनों में हजारों भक्त दर्शन करते हैं।

'मन की बात' में पीएम मोदी बोले- स्वामी शिवानंद का जीवन सभी को कर रहा प्रेरित, दीर्घायु होने की करता हूं कामना

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश कार्यकारिणी की भंग, चुनाव में मिली हार के बाद बड़ा एक्शन आया सामने

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'