शपथ ग्रहण के दिन अगर लखनऊ आने का है प्लान, तो जरूर देख लें ये दिशा-निर्देश

ट्राफिक में छोटे और बड़े वाहनों के लिए अलग-अलग डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। डीसीपी ट्रैफिक डीसीपी सुभाष शाक्य ने बताया कि बड़े वाहनों का सुबह 7 बजे से वहीं छोटे वाहनों का 9 बजे से लेकर कार्यक्रम खत्म होने तक डायवर्जन जारी रहेगा। बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।  
 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बीजेपी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होने जा रहा है। इसको लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। करीब 70 हजार लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस विभाग के लिए ट्राफिक व्यवस्था संभाले रखना बड़ी चुनौती होगी। ट्राफिक व्यवस्था को लेकर खास इंतजान किए गए हैं। वहनों के आवागमन के लिए डायवर्जन किया गया है।

ट्राफिक में छोटे और बड़े वाहनों के लिए अलग-अलग डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। डीसीपी ट्रैफिक डीसीपी सुभाष शाक्य ने बताया कि बड़े वाहनों का सुबह 7 बजे से वहीं छोटे वाहनों का 9 बजे से लेकर कार्यक्रम खत्म होने तक डायवर्जन जारी रहेगा। बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।  

Latest Videos

भारी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान
कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा से सरोजनीनगर, कानपुर रोड से अमौसी एयरपोर्ट शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज मोड़ से मोहनलालगंज, गोसाईगंज, हैदरगढ़ होकर बाराबंकी की ओर और कटी बगिया से मोहान रोड़, बुद्धेश्वर होकर आगरा एक्सप्रेस-वे/सीतापुर की ओर अपने गतंव्य को जा सकेंगे। 

बुद्वेश्वर चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे की ओर नही आ सकेंगे, बल्कि यह वाहन तिकोनिया तिराहा (बुद्धेश्वर चौराहा) से मोहान रोड/कटी बगिया, जुनाबगंज होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगें। 

रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई, उतरेठिया शहीद पथ, अहिमामऊ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ की ओर नहीं आ सकेंगे,बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज से बाएं मुड़कर जुनाबगंज, कटी बगिया मोहान रोड या दाहिने मुड़कर गोसाईगंज, पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे, हैदरगंढ, होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। 

सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं आ सकेंगे, बल्कि यह वाहन गोसाईगंज से बाएं मुड़कर मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटीबगिया होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। 

अयोध्या रोड बाराबंकी से भारी वाहन शहीद पथ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, अहिमामऊ की ओर नहीं जा सकेगे, बल्कि यह वाहन बाराबंकी रामसनेही घाट से बाया हैदरगंढ गोसाईगंज, मोहनलालगंज या किसान पथ रिंग रोड होते हुए आईआईएम भिठौली, दुबग्गा, बुद्धेश्वर, मोहान रोड, कटी बगिया होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। 

सीतापुर रोड/हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन आईआईएम (भिठौली) तिराहे से लखनऊ शहर और रिगं रोड, पॉलिटेक्निक कमता शहीद पथ तिराहा से अहिमामऊ इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन आईआईएम भिठौली तिराहा से दुबग्गा मोहान रोड होकर अपने गंतव्य को जाएंगे, और जिन वाहनों को बाराबंकी/अयोध्या जाना है वह वाहन भिठौली क्रासिंग से बाएं मुड़कर कुर्सी रोड होते हुए किसान पथ होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

छोटे वाहनों के लिए डायवर्जन
शहीद पथ इकाना क्रिकेट स्टेडियम सर्विस रोड ढाल से इकाना क्रिकेट स्टेडियम नीचे की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात अहिमामऊ शहीद पथ पुल के ऊपर से होकर उतरेठिया, पीजीआई मोहनलालगंज या अहिमामऊ चौराहे से बाएं नीचे उतरकर गोसाईगंज होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा। 

200 शैय्या अस्पताल अंडर पास चौराहे से पार्थ (प्लासियो) चौराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यूपी डायल 112 सर्विस रोड या शहीद पथ सर्विस रोड से चढकर गोमतीनगर की ओर जा सकेगा। 

अहिमामऊ शहीद पथ पुल चौराहे से आगे संजीवनी आश्रम मोड़ पार्थ (प्लासियो) चौराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सुल्तानपुर रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 

पार्थ (प्लासियो) चौराहा से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का वाहन इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ओवर हेड टैंक (संस्कृति स्कूल) चौराहा अपने गंतव्य को जा सकेगा। 

एचसीएल सीजी सिटी पुलिस चौकी तिराहे से सामान्य यातायात संस्कृति स्कूल, ओवर हेड टैंक (संस्कृति स्कूल) चौराहा, पार्थ (प्लासियो) चौराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि यह यातायात गोसाईगंज, सुल्तानपुर या अहिमामऊ होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna