जनपद सहारनपुर के नानोता थानां क्षेत्र में फक्ट्री में भारी मात्रा ने अवैध शराब बनाई जा रही थी। ननोता पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जोकि थाना ननौता क्षेत्र में एक बड़े मकान में एक फैक्ट्री को चला रहे थे। यहां भारी मात्रा में शराब तैयार की जा रही थी।
सहारनपुर: होली के मद्देनजर व 10 मार्च को के दिन जीत की खुशी को लेकर सप्लाई होने जा रही अवैध शराब को तस्करी से पहले ही पुलिस बरामद कर लिया है। मुठभेड़ के बाद 5 शातिर शराब तस्करो को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफतार किया गया है। इसका इस्तेमाल 10 मार्च को चुनाव जीत के परिणाम व होली के त्योहार को लेकर किया जाना था।
जनपद सहारनपुर के नानोता थानां क्षेत्र में फक्ट्री में भारी मात्रा ने अवैध शराब बनाई जा रही थी। ननोता पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जोकि थाना ननौता क्षेत्र में एक बड़े मकान में एक फैक्ट्री को चला रहे थे। यहां भारी मात्रा में शराब तैयार की जा रही थी। होली के मद्देनजर व चुनाव की जीत को लेकर यह शराब तैयार की जा रही थी, जिसमें अंग्रेजी शराब बोतलें रैपर और देसी शराब के बोतले, रैपर और लिक्विड पदार्थ भी भारी मात्रा में बरामद हुआ है। बरामद शराब की कीमत भी लाखों रुपए बताई जा रही है।
25 हजार के इनाम का हुआ ऐलान
सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने ननौता पुलिस की कामयाबी की तारीफ करते हुए बताया कि बड़ी उपलब्धि ननोता पुलिस को मिली है। थाना क्षेत्र में एक मकान में यह फैक्ट्री शराब बनाने की चल रही थी, जहां पर मुठभेड़ के बाद पांच शाकिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। शराब बनाने के खाली बोतले अंग्रेजी की बोतले भारी मात्रा में देसी शराब बनाने की बरामद हुई है। शराब बनाने के सभी उपकरण भी बरामद हुए हैं। जिसमें उपकरण भी पांचों तस्कर शामली के रहने वाले हैं काफी लंबे समय से शराब तस्करी का काम कर रहे थे, जिसमें एक सहारनपुर का भी है बाकी अभी इनके और साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम को अपनी ओर से ₹25000 का नाम देने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में यह सफलता हाथ लगी है। पुलिस की ओर से साफ किया गया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
नमकीन कारोबारी और समाजवादी नेता की फैक्ट्री व घर पर इनकम टैक्स का छापा