ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग का फैसला टला, 11 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

ज्ञानवापी मामले में आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिले कथित शिवलिंग की जांच को लेकर शुक्रवार को आदेश आ सकता है। शिवलिंग की कार्बन डेटिंग का विरोध राखी सिंह के वकील द्वारा भी किया गया था। 

वाराणसी: ज्ञानवापी की कार्बन डेटिंग को लेकर कोर्ट ने अपना फैसला टाल दिया है। इस मामले में कोर्ट के द्वारा 11 अक्टूबर को फैसला सुनाया जाएगा। ज्ञानवापी सर्वे के दौरान मिली आकृति के शिवलिंग होने  का दावा किया गया था। इसके बाद हिंदू पक्ष के लोगों ने ही इसकी वैज्ञानिक जांच की मांग की थी। आपको बता दें कि कार्बन डेटिंग की मांग को लेकर याचिका के खिलाफ हिंदू पक्ष की ही मुख्य वादिनी राखी सिंह के वकील ने विरोध किया था। इसके बाद इस केस में काफी बड़ा मोड़ आ गया था।

मुख्य वादिनी राखी सिंह के वकील ने किया था विरोध
श्रृंगार गौरी नियमित पूजन दर्शन मामले में कुल 5 वादी महिलाएं हैं। इसमें से 4 वादी महिलाओं के वकील विष्णु शंकर जैन ने सर्वे के दौरान वजू खाने में मिले शिवलिंग के कार्बन डेटिंग की मांग की याचिका दी थी। इसका विरोध मुख्य वादिनी राखी सिंह के वकील ने आधिकारिक तौर पर किया था। पिछली सुनवाई के दौरान जमकर बहस हुई थी। सुनवाई पूरी होने के बाद जिला जज अजय कृष्ण विश्वास ने इस पर अपना फैसला भी सुरक्षित रख लिया था। राखी के वकील ने इस प्रक्रिया में शिवलिंग के क्षतिग्रस्त होने को लेकर खतरा बताया था और धार्मिक भावनाओं के आहत होने का भी हवाला दिया था। 

Latest Videos

कथित शिवलिंग की वैज्ञानिक पद्धति से जांच के बाद आ सकता है नया मोड़
ज्ञात हो कि कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी परिसर का सर्वे करवाया गया था। सर्वे के दौरान मस्जिद के वजू खाने में एक शिवलिंग नुमा आकृति भी मिली थी। इस आकृति को ही आदि विश्वेश्वर का शिवलिंग बताया गया था। मुस्लिम पक्ष के द्वारा इस आकृति को फव्वारा बताया गया था। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन के अनुसार वैज्ञानिक पद्धति में मिले कथित शिवलिंग की आयु की जांच के बाद इस कई चीजें सामने आई जाएंगी। हालांकि शिवलिंग की कार्बन डेटिंग का तमाम हिंदू संगठनों के द्वारा भी विरोध किया गया था। 

आदिपुरुष के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी, कहा- किसी भी कीमत पर नहीं चलने देंगे फिल्म

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts