ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग का फैसला टला, 11 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

Published : Oct 07, 2022, 11:18 AM ISTUpdated : Oct 07, 2022, 03:17 PM IST
ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग का फैसला टला, 11 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

सार

ज्ञानवापी मामले में आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिले कथित शिवलिंग की जांच को लेकर शुक्रवार को आदेश आ सकता है। शिवलिंग की कार्बन डेटिंग का विरोध राखी सिंह के वकील द्वारा भी किया गया था। 

वाराणसी: ज्ञानवापी की कार्बन डेटिंग को लेकर कोर्ट ने अपना फैसला टाल दिया है। इस मामले में कोर्ट के द्वारा 11 अक्टूबर को फैसला सुनाया जाएगा। ज्ञानवापी सर्वे के दौरान मिली आकृति के शिवलिंग होने  का दावा किया गया था। इसके बाद हिंदू पक्ष के लोगों ने ही इसकी वैज्ञानिक जांच की मांग की थी। आपको बता दें कि कार्बन डेटिंग की मांग को लेकर याचिका के खिलाफ हिंदू पक्ष की ही मुख्य वादिनी राखी सिंह के वकील ने विरोध किया था। इसके बाद इस केस में काफी बड़ा मोड़ आ गया था।

मुख्य वादिनी राखी सिंह के वकील ने किया था विरोध
श्रृंगार गौरी नियमित पूजन दर्शन मामले में कुल 5 वादी महिलाएं हैं। इसमें से 4 वादी महिलाओं के वकील विष्णु शंकर जैन ने सर्वे के दौरान वजू खाने में मिले शिवलिंग के कार्बन डेटिंग की मांग की याचिका दी थी। इसका विरोध मुख्य वादिनी राखी सिंह के वकील ने आधिकारिक तौर पर किया था। पिछली सुनवाई के दौरान जमकर बहस हुई थी। सुनवाई पूरी होने के बाद जिला जज अजय कृष्ण विश्वास ने इस पर अपना फैसला भी सुरक्षित रख लिया था। राखी के वकील ने इस प्रक्रिया में शिवलिंग के क्षतिग्रस्त होने को लेकर खतरा बताया था और धार्मिक भावनाओं के आहत होने का भी हवाला दिया था। 

कथित शिवलिंग की वैज्ञानिक पद्धति से जांच के बाद आ सकता है नया मोड़
ज्ञात हो कि कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी परिसर का सर्वे करवाया गया था। सर्वे के दौरान मस्जिद के वजू खाने में एक शिवलिंग नुमा आकृति भी मिली थी। इस आकृति को ही आदि विश्वेश्वर का शिवलिंग बताया गया था। मुस्लिम पक्ष के द्वारा इस आकृति को फव्वारा बताया गया था। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन के अनुसार वैज्ञानिक पद्धति में मिले कथित शिवलिंग की आयु की जांच के बाद इस कई चीजें सामने आई जाएंगी। हालांकि शिवलिंग की कार्बन डेटिंग का तमाम हिंदू संगठनों के द्वारा भी विरोध किया गया था। 

आदिपुरुष के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन जारी, कहा- किसी भी कीमत पर नहीं चलने देंगे फिल्म

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP AI & Health Innovation Conference में बोले केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद- 'टियर-2 और टियर-3 शहरों से आएगा बड़ा ब्रेक-थ्रू'
Lucknow Weather Today: लखनऊ में कैसा रहेगा मंगलवार का मौसम, चलेंगी ठंड़ी हवाएं