सपा नेता आजम खान की जमानत पर होगा अहम फैसला, जानिए इलाहाबाद हाईकोर्ट से टल रही सुनवाई की असल वजह

Published : May 05, 2022, 08:43 AM IST
सपा नेता आजम खान की जमानत पर होगा अहम फैसला, जानिए इलाहाबाद हाईकोर्ट से टल रही सुनवाई की असल वजह

सार

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की जमानत की अर्जी मामले में आज फैसला होने जा रहा है। जिसके बाद से यह तय हो जाएगा कि अब वह जेल में रहेंगे या बेल मिल जाएगी। क्योंकि उनके खिलाफ यह आखिरी मामला है, 71 मामलों पर पहले ही सुनवाई होकर बेल मिल चुकी है।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले की जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान की अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होगी। सपा नेता आजम खान के केस में जस्टिस राहुल चतुर्वेदी की सिंगल बेंट में दोपहर बाद सुनवाई होगी। आज जिस मामले में सुनवाई होनी है, उसमें आजम खान पर वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर गलत तरीके से कब्जे का आरोप लगा है। अगर इस मामले में आज उन्हें जमानत मिलती है तो आजम खान आज जेल से रिहा हो जाएंगे।

दोबारा मामले पर हो रही सुनवाई
इस मामले पर राज्य सरकार की ओर से 29 अप्रैल को ही जवाबी हलफनामा दाखिल किया गया था। जिसके बाद आजम खान की ओर से जवाबी शपथ पत्र दाखिल करने के लिए समय दिया गया था। जिसका समय आज से खत्म हो चुका है, इसी वजह से आज इम मामले पर सुनवाई होने वाली है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ कुल 72 मामले दर्ज हैं जिनमें से 71 मामलों में जमानत मिल चुकी है। बस यही मामला बचा है, जिसकी वजह से रिहाई नहीं हो पा रही है। इस मामले में हाईकोर्ट ने पिछले साल चार दिसम्बर को सुनवाई पूरी हो चुकी थी। कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था और आज इस मामले में दोबारा सुनवाई हो रही है। 

रिहाई पर शुरू हुई थी सियासत
बता दें कि आजम खान पिछले दो साल से सीतापुर जेल में बंद है। उनको जेल में रहते हुए करीब 26 महीने हो चुके है। उनकी रिहाई को लेकर पिछले दिनों जमकर सियासत भी देखने को मिली। उनकी रिहाई की नाराजगी समाजवादी पार्टी के अन्य नेताओं ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निकाली थी। आजम खान के मीडिया सलाहकार फसाहत अली ने अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चाहते की आजम खान जेल से बाहर निकले। उन्हीं के  बयान के बाद से समाजवादी पार्टी के कई अन्य मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं अखिलेश यादव और मुलायम सिंह पर आरोप लगाते हुए प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि दोनों नेता आजम के साथ नहीं खड़े हुए। इसके अलावा शिवपाल सिंह यादव और कांग्रे के आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आजम खान से सीतापुर जेल में मुलाकात भी की। 

लखीमपुर कांड: पीड़ित किसानों को न्याय देने की होगी पहल, राकेश टिकैत खीरी में करेंगे अहम बैठक

ललितपुर की घटना पर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने दिया बड़ा बयान, कहा दोषी कोई हो की जायेगी सख्त से सख्त कार्रवाई

नाबालिग के साथ रेप मामले में बड़ी कार्रवाई, ललितपुर थाने के सभी पुलिसकर्मी हुए निलंबित

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सालों की मांग अब पूरी: बुलंदशहर में दो नए बस रूट की तैयारी पूरी होने को
BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान