प्रयागराज में एक ही परिवार के लोगों की हत्या मामले में सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया ये आदेश

प्रयागराज में एक ही परिवार के लोगों की हत्या मामले में पुलिस टीम जांच में लगी है। मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर जांच चल रही है। 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज क्षेत्र में एक ही परिवार के लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को मौके पर पहुंच कर निष्पक्षता के साथ जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

बेरहमी से की गई हत्या 
आपको बता दें कि प्रयागराज में थरवई के खेवराजपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। घटना में दंपत्ति के साथ उनकी बेटी, बहू और 2 साल की पौत्री भी शामिल है। सभी को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा गया है। इसी के साथ वारदात को अंजाम देने के बाद घर के कमरे में आग भी लगा दी गई थी। जब आस-पास के लोगों ने घर से धुंआ निकलता हुआ देखा तो घटना की जानकारी हुई। मृतकों में 55 वर्षीय रामकुमार यादव, 52 वर्षीय कुसुम देवी, 25 वर्षीय मनीषा, 27 वर्षीय सविता और 2 वर्षीय मीनाक्षी शामिल है। इस बीच वह 5 वर्षीय पौत्री जिंदा मिली है। हत्या किसने की और इसके पीछे की वजह क्या है इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है। 

Latest Videos

जांच में जुटी पुलिस की टीम 
मामले को लेकर पड़ताल लगातार जारी है। इस बीच कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। पुलिस अफसर लगातार पड़ताल में जुटे हुए हैं कि हत्या के पीछे की वजह क्या है। मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची हुई है। मामले को लेकर एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश द्वारा बताया गया कि शुरुआती जांच में लग रहा है कि लूट के इरादे से आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। इसी के साथ सुबूत मिटाने के उद्देश्य से घर में आग लगाई गई है। फिलहाल अभी पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्ममता से हत्या, सुबूत मिटाने के लिए घर में किया गया ये काम

गाजियाबाद: मोदीनगर में छात्र की मौत के मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारियों को किया निलंबित

यूपी के लखीपुर खीरी में यह लड़की ना बन सकी दुल्हन, दूल्हे की डिमांड सुन रो रहा परिवार

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui