यूपी में गृह विभाग ने 100 दिन की कार्ययोजना में हुई प्रगति की समीक्षा की है। जिसके साथ गैगेस्टर एक्ट में 500 करोड़ रुपये के लक्ष्य में हुई 844 करोड़ रुपये की वसूली की बात भी बताई है।
लखनऊ: यूपी में गृह विभाग ने 100 दिन की कार्ययोजना में हुई प्रगति की समीक्षा की है। जिसके साथ गैगेस्टर एक्ट में 500 करोड़ रूपये के लक्ष्य में हुई 844 करोड़ रूपये की वसूली की बात भी बताई है। इतना ही नहीं पूरे प्रदेशभर में थाना स्तर पर जो टॉप 10 अपराधियों के 15 हजार लक्ष्य के विरूद्ध कुल 16158 टॉप 10 अपराधियों को को चिन्हित किया गया और उन पर कार्रवाई की जायेगी।
चिन्हित अपराधियो की करोड़ों की संपत्ति हुई जब्त
यूपी में दूसरी बार योगी सरकार बनने के बाद से सीएम योगी ने कहा था कि सभी विभागों के 100 दिनों के कार्य की समीक्षा होगी। जिसके देखते हुए गृह विभाग ने अपनी समीक्षा की है और प्रदेशभर में थाना स्तर पर जो टॉप 10 अपराधियों के 15 हजार लक्ष्य के विरूद्ध कुल 16158 टॉप 10 अपराधियों को चिन्हित किया गया और उन पर कार्रवाई की जायेगी। जिन अपराधियों को चिन्हित किया गया है उनकी पर 83721 अभियोग पंजीकृत कर 648 करोड़ रूपये की सम्पत्ति को जब्त बी कर लिया गया है और उनकी प्रॉपर्टी पर बुलडोज़र भी चल रहा है।
अयोध्या में स्पेशल टास्क फोर्स की यूनिट का गठन
यूपी में अयोध्या को लेकर योगी सरकार किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। इसी को देखते हुए गृह विभाग ने अयोध्या में स्पेशल टास्क फोर्स की यूनिट का गठन कर दिया है और वहाा की सुरक्षा को और भी चाक-चौबंध कर दिया ताकी वहां पर परिंदा भी पर ना मार सके।
महिलाओं के विरूद्ध पास्को अधिनियम की हुई समीक्षा
योगी सरकार बनने के बाद से महिलाओं को लेकर काफी सतर्क है और उनको किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए पुलिस को भी एक्टिव रहने को कहा गया है। योगी सरकार के बाद महिलाओं में सुरक्षा को लेकर काफी ज़्यादा विश्वास उतपन्न हुआ है। इसको देखते हुए अपराधों में करीब 1000 का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें कि पास्को अधिनियम के तहेत 1546 अभियुक्तों को सज़ा मिली है। सरकार ने और गृह विबाग ने महिला बीट व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया है। सरकार ने महिला सुरक्षा हेतु विशेष दल भी गठित किया है और भीड़ वाले भरे स्थानों पर व्यापक अभियान चलाया है। इसी का एक हिस्सा है एंटी रोमियों स्क्वेड जो सरकार की तऱफ से महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है।
कन्नौज में फूड प्वाइज़निंग से एक ही परिवार के 8 लोग हुए बीमार, दो सगी बहनों ने दुनिया को कहा अलविदा