सपा MLC पुष्पराज जैन के घर आयकर विभाग की छापेमारी जारी, नोट गिनने की मशीनों के साथ पहुंचे बैंककर्मी

इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन 'पम्पी' और अन्य इत्र व्यवसायी फौजान मलिक के कन्नौज स्थित घर व प्रतिष्ठानों पर आयकर ने छापेमारी जारी है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों को बुलाया है। बैंक कर्मी अपने साथ नोट गिनने की मशीन भी लेकर आए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2022 8:22 AM IST

कन्नौज: समाजवादी इत्र बनाने वाले विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन (Pushpraj jain) 'पम्पी' और अन्य इत्र व्यवसायी फौजान मलिक के कन्नौज स्थित घर व प्रतिष्ठानों पर आयकर ने छापेमारी (Income tax raid) जारी है। शुक्रवार सुबह सवा सात बजे से शुरू हुई कार्रवाई लगातार 24 घंटे से अभी चल रही है। फौजान मलिक के घर पर बड़ी मात्रा में कैश और जेवरात मिलने के संकेत मिल रहे है, आयकर विभाग के अधिकारियों ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के कर्मचारियों को बुलाया है। बैंक कर्मी अपने साथ नोट गिनने की मशीन भी लेकर आए हैं। यहां रात भर आयकर विभाग (Income tax department) की टीम ने छापेमारी की। 

छापेमारी में पम्पी जैन के घर से बड़ी संख्या में मिले शेयर प्रपत्र
इसके अतिरिक्त कानपुर के अलावा हाथरस, लखनऊ, दिल्ली व मुंबई में भी 35 स्थानों पर भी छापा मारा गया है। कानपुर में पम्पी जैन के बहनोई डा. अनूप जैन के आनंदपुरी स्थित घर व प्रतिष्ठानों पर भी जांच की गई है, फिलहाल अनूप मुंबई में हैं। एमएलसी पम्पी जैन के घर से बड़ी संख्या में शेयर प्रपत्र मिले हैं और वह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी हैं। जीएसटी के अधिकारी भी आयकर की छापेमारी में सहयोग कर रहे हैं।

Latest Videos

पीयूष जैन के घर से मिला था 196 करोड़ कैश
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज से अबतक 196 करोड़ रुपये कैश की बरामदगी के बाद आयकर विभाग ने कन्नौज के इत्र कारोबारियों पर नजरें टेढ़ी कर दी हैं। शुक्रवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने कन्नौज में एमएलसी इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन और दूसरे कारोबारी फौजान मलिक के घर व प्रतिष्ठानों पर छापा मारा, जो 24 घंटे बाद भी जारी है। दोनों ही कारोबारियों के यहां दूसरे दिन शनिवार की सुबह भी टीम में शामिल अफसर इत्र कारोबारियों के मुनीम समेत अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं। कर्मचारियों को रात में घर नहीं जाने दिया गया। टीम को फौजान मलिक के आवास में 22 कमरे मिले हैं, हर कमरे को खुलवाकर बारी बारी से जांच की जा रही है। इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप पर भी टीम पूरी रात पड़ताल करती रही।

आयकर विभाग की टीम में 175 अफसर
आयकर विभाग ने कन्नौज में 13 स्थानों, कानपुर में उनके बहनोई के आवास व प्रतिष्ठान के अलावा पांच स्थानों पर छापे मारे हैं। स्वरूपनगर में एक, ट्रांसपोर्ट नगर में दो, सिविल लाइंस में एक, आर्यनगर में एक स्थान पर छापा मारा। सिर्फ कानपुर और कन्नौज के छापे में करीब 175 आयकर अधिकारी लगे हैं। एक टीम लखनऊ में इत्र कारोबारी फौजान मलिक के भाई मोहसिन मलिक के 45 प्राग नारायण रोड स्थित आवास पर सुबह आठ बजे पहुंची, यहां आठ घंटे पड़ताल चली। इनकम टैक्स की टीम एक दूसरे इत्र कारोबारी के दो ठिकानों पर भी पहुंची। आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने हाथरस जिले के कस्बा हसायन स्थित एमएलसी पुष्पराज जैन की इत्र फैक्ट्री पर छापा मारा। करीब 10 साल से बंद इस फैक्ट्री में टीम ताला तोड़कर अंदर घुसी।

पीएसी के सौ जवान भी साथ
कन्नौज में पम्पी जैन के मोहल्ला छिपट्टी स्थित आवास व फैक्ट्री के साथ आयकर अधिकारियों की टीम मानीमऊ स्थित हरदोई रोड पर हरगोविंद दास कोल्ड स्टोर, जीटी रोड पर जिला अस्पताल के पास स्थित पेट्रोल पंप पर छापा मारा। आयकर अधिकारियों ने अपने साथ पीएसी के सौ जवानों को भी रखा है। टीम ने कानपुर में आनंदपुरी स्थित उनके बहनोई व इत्र कारोबारी डा. अनूप जैन के घर व एक्सप्रेस रोड स्थित प्रगति अरोमा के कार्यालय पर भी छापा मारा। डा. अनूप जैन जनरलगंज स्थित श्रीदिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर के सभापति भी हैं। दूसरी ओर एस मोहम्मद अयूब मोहम्मद याकूब फर्म के मालिक फौजान मलिक के सभी ठिकानें पता नहीं चले हैं। उनके अकाउंटेंट को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

UP IT Raid: लखनऊ, कानपुर और कन्नौज समेत 50 से ज्यादा जगाहों पर चल रही छापेमारी

Income tax raid: सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए आयकर के छापे; 'हमको मारो, हमको जिंदा मत छोड़ो'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!