- Home
- National News
- Income tax raid: सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए आयकर के छापे; 'हमको मारो, हमको जिंदा मत छोड़ो'
Income tax raid: सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए आयकर के छापे; 'हमको मारो, हमको जिंदा मत छोड़ो'
- FB
- TW
- Linkdin
हिंदी फिल्म Special 26 (स्पेशल 26) के पोस्टर के जरिये लोगों ने आयकर विभाग के छापे पर प्रतिक्रिया दी है। इन छापों को लेकर राजनीति गर्माई हुई है।
एक यूजर ने लिखा-यह एक सप्ताह में दूसरी बार है #IT विभाग ने #SamajwadiParty के MLC #PushparajJain के आवास पर छापा मारा।
एक यूजर ने लिखा-अखिलेश यादव ने कहा था कि पीयूष जैन पर गलती से छापा पड़ा था। अखिलेश ने दिया आइडिया और आज कन्नौज में एमएलसी पुष्पराज जैन पंपी के घर इनकम टैक्स की छापेमारी।
एक यूजर ने लिखा-पूरे #काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने की लागत 2 छापे में 339 करोड़ रुपये की वसूली हो गई।
बता दें कि पीयूष जैन और पुष्पराज दोनों सपा से जुड़े हैं। ऐसे में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के तीखे बयान सामने आ रहे हैं। वे इसके लिए भाजपा सरकार को दोषी मान रहे हैं।
सोशल मीडिया पर पत्रकार रवीश कुमार को भी ट्रोल कर लिया गया। रवीश कुमार अकसर मोदी के खिलाफ बोलते रहे हैं।
न्यूज मीडिया के अलावा सोशल मीडिया पर इस समय उत्तर प्रदेश छापे की खबरें वायरल हैं। इन पर सबकी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आयकर छापों को राजनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है। हालांकि इसे लेकर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।