- Home
- National News
- Income tax raid: सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए आयकर के छापे; 'हमको मारो, हमको जिंदा मत छोड़ो'
Income tax raid: सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए आयकर के छापे; 'हमको मारो, हमको जिंदा मत छोड़ो'
नई दिल्ली. उत्तरप्रदेश में अगले साल यानी 2022 में विधानसभा चुनाव(Uttar Pradesh Assembly Elections) होना है। राजनीति प्रहारों के बीच उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग(Income tax department) के छापे देश में चर्चा का विषय बन गए हैं। शुक्रवार को IT ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक और इत्र व्यापारी पुष्पराज जैन पम्पी के ठिकानों पर छापा मारा। ये सपा से MLC भी हैं। उन्होंने 9 नवंबर को विधानसभा चुनाव, 2022 के लिए 22 फूलों से बना समाजवादी इत्र लॉन्च किया था। आईटी की यूपी में 50 से अधिक ठिकानों और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी चल रही है। इसमें 7 ठिकाने पुष्पराज के हैं। यानी कन्नौज, कानपुर, नोएडा और हाथरस के ठिकानों पर सर्चिंग जारी है। इसके अलावा इत्र और गुटखा कारोबार से जुड़े अन्य व्यापारियों के यहां भी छापा पड़ा है। आईटी ने कन्नौज के एक और इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब (Mohammad Yakub) के अलावा मलिक परफ्यूम के मालिक मलिक मियां के भी कन्नौज में छापा मारा है। इससे पहले आईटी ने कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के यहां छापा मारा था। जीएसटी इंटेलिजेंस के अनुसार पीयूष जैन ने CGST चोरी के चलते 177 करोड़ रुपए इकट्ठा किए। कर अधिकारियों ने पीयूष जैन के कारोबार पर 31.50 करोड़ रुपए की कर देनदारी और 19.50 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। आयकर के छापे सोशल मीडिया(twitter) पर ट्रेंड में है। आइए देखते हैं कुछ वायरल फोटोज...

हिंदी फिल्म Special 26 (स्पेशल 26) के पोस्टर के जरिये लोगों ने आयकर विभाग के छापे पर प्रतिक्रिया दी है। इन छापों को लेकर राजनीति गर्माई हुई है।
एक यूजर ने लिखा-यह एक सप्ताह में दूसरी बार है #IT विभाग ने #SamajwadiParty के MLC #PushparajJain के आवास पर छापा मारा।
एक यूजर ने लिखा-अखिलेश यादव ने कहा था कि पीयूष जैन पर गलती से छापा पड़ा था। अखिलेश ने दिया आइडिया और आज कन्नौज में एमएलसी पुष्पराज जैन पंपी के घर इनकम टैक्स की छापेमारी।
एक यूजर ने लिखा-पूरे #काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने की लागत 2 छापे में 339 करोड़ रुपये की वसूली हो गई।
बता दें कि पीयूष जैन और पुष्पराज दोनों सपा से जुड़े हैं। ऐसे में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के तीखे बयान सामने आ रहे हैं। वे इसके लिए भाजपा सरकार को दोषी मान रहे हैं।
सोशल मीडिया पर पत्रकार रवीश कुमार को भी ट्रोल कर लिया गया। रवीश कुमार अकसर मोदी के खिलाफ बोलते रहे हैं।
न्यूज मीडिया के अलावा सोशल मीडिया पर इस समय उत्तर प्रदेश छापे की खबरें वायरल हैं। इन पर सबकी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आयकर छापों को राजनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है। हालांकि इसे लेकर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.