Inside Story: चौधरी चरण सिंह को भूले RLD प्रत्याशी, जाट बिरादरी के लोगों में गुस्सा, बोले-वोट से देंगें चोट

राज्य की बागपत विधानसभा सीट से प्रत्याशी अहमद हमीद की मुश्किलें बढ़ सकती है। उन्होंने जो अपना एलईडी प्रचार वाहन निकाला है, उस पर वो किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की फ़ोटो लगाना भूल गए। वहीं चौधरी चरण सिंह जिसके नाम पर वह खुद वोट मांग रहे है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2022 11:26 AM IST

पारस जैन

बागपत: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बागपत विधानसभा सीट से प्रत्याशी अहमद हमीद की मुश्किलें बढ़ सकती है। उन्होंने जो अपना एलईडी प्रचार वाहन निकाला है, उस पर वो किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की फ़ोटो लगाना भूल गए। वहीं चौधरी चरण सिंह जिसके नाम पर वह खुद वोट मांग रहे है। अब यही मामला उनके गले की फांस बनता जा रहा है। जाट बिरादरी के लोगों में गुस्सा भी इस बात को लेकर है कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर, ज्योतिबाफुले, अखिलेश-मुलायम तमाम नेताओं व महापुरुषों की फ़ोटो लगाई है। लेकिन चौधरी चरण सिंह की वो फ़ोटो लगाना ही भूल गए। चुनावी प्रचार रथ की राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के ही किसी समर्थक ने वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। लोगों में इस बात को लेकर काफी गुस्सा भी देखा जा रहा है कि आखिर चौधरी साहब को ही क्यों छोड़ा गया है। जिस बागपत की पहचान ही चौधरी चरण सिंह जी के नाम पर है, बावजूद इसके उन्ही की फ़ोटो लगाना उनका प्रत्याशी भूल गया। इसी बात को लेकर कार्यकर्ताओं में गुस्सा है कि मन में कुछ और बाहर कुछ। जो हमारे मसीहा का सम्मान नहीं कर रहा है, उसको वोट देकर क्या करेंगे। 

Latest Videos

आपको बता दे कि बागपत विधानसभा सीट से रालोद- सपा (RLD-SP) गठबंधन के प्रत्याशी नवाब अहमद हमीद है। अहमद हमीद इससे पहले विधानसभा चुनाव 2017 में बसपा में थे। परंतु बीजेपी के प्रत्याशी योगेश धामा से हार गए थे। अहमद हमीद मरहूम नवाब कोकब हमीद के बेटे है। अहमद हमीद का राजीनीति में उनके पिता की  छवि की वजह से अच्छा खासा दबदबा माना जाता है। इसीलिए रालोद से जयन्त चौधरी ने उनपर विश्वास जताते हुए बागपत विधानसभा सीट से मुस्लिम कैंडिडेट को रालोद का प्रत्याशी बनाया है । लेकिन अहमद हमीद द्वारा चौधरी चरण सिंह की फ़ोटो न लगाना एक बड़ी भूल या चूक है। जिससे जाट समाज के लोगों में काफी गुस्सा है। लोंगो का कहना है कि चौधरी साहब हमारे बड़े बुजुर्ग सभी लोग जाट समाज में आज भी चौधरी साहब को ही अपना सार्वभौमिक नेता मानते है। और अगर वह लोग चौधरी साहब की अनदेखी कर रहे है तो उन्हें विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। 

यूपी चुनाव के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा ने घर-घर जाकर किया प्रचार, कहा- 'कांग्रेस ने हर तरह का मुद्दा उठाया'

Inside Story: कानपुर की कैंट सीट पर AIMIM की एंट्री से चुनाव हुआ रोचक...भुनाने के मूड में जुटी BJP

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts