जौनपुर: आर्केस्ट्रा बंद कराना आयोजकों को पड़ गया भारी, दबंगों ने घर में घुसकर जमकर कहर, एक की मौत

Published : Jun 05, 2022, 11:41 AM ISTUpdated : Jun 05, 2022, 11:42 AM IST
जौनपुर: आर्केस्ट्रा बंद कराना आयोजकों को पड़ गया भारी, दबंगों ने घर में घुसकर जमकर कहर, एक की मौत

सार

जौनपुर में आर्केस्ट्रा बंद कराना आयोजकों को भारी पड़ गया। दबंगों ने इस बात से नाराज होकर जमकर मारपीट की। इस पूरे विवाद में एक युवक की मौत भी हो गई। इस घटना में घायल दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

जौनपुर: सिकरारा थाना इलाके के डिहवा गांव में आर्केस्ट्रा में मनपसंद गाने पर डांस न करने देने से नाराज मनबढ़ों ने जमकर हंगामा काटा। देर रात को यहां हंगामा हुआ। आर्केस्ट्रा बंद कराने से नाराज आरोपियों ने आयोजकों के साथ मारपीट भी की। इस बीच पिटाई में घायल एक आयोजक की जिला अस्पताल में मौत भी हो गई और कई लोग इसमें घायल हो गए। घायल दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अश्लील गाने की फरमाइश पर शुरू हुआ था विवाद 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिकरारा थाना इलाके के बभनौली डिहवा गांव निवासी अवकाश प्राप्त होमगार्ड इंद्रजीत बिंद की पौत्री की शादी की सालगिरह शनिवार को थी। इस दौरान कार्यक्रम चल रहा था। भोजन के बाद भी वहां आर्केस्ट्रा जारी था। आधी रात को लगभग साढ़े तीन बजे गांव के कुछ मनबढ़ मनपसंद गीत पर डांस की मांग करने लगे। आरोप है कि वह अश्लील गाने की फरमाइश कर कर थे। इसको लेकर आयोजक इंद्रजीत ने आर्केस्ट्रा बंद कराने को कहा इस बीच उनका आरोपियों के साथ विवाद हो गया। मामले में परिजनों और रिश्तेदारों ने भी इंद्रजीत का साथ दिया तो आरोपी लाठी-डंडे और तलवार लेकर आए और हमला बोल दिया। 

इंद्रजीत को डॉक्टर ने किया मृत घोषित
मनबढ़ों ने घर में घुसकर हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की। हमले में इंद्रजीत उनकी पत्नी कलावती, दामाद संतोष बिंद, राहुल बिंद, अजीत बिंद, शैलेंद्र बिंद गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच सिकरार थानाध्यक्ष विवेक तिवारी भी वहां पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए भेजा। घायल इंद्रजीत को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मनबढ़ों ने जमकर कुर्सियों को भी क्षतिग्रस्त किया। 

बर्थडे स्पेशल: गुरु की बात मानकर सीएम बन गए योगी आदित्यनाथ, जानिए मां और बहनोई की क्या थी इच्छा

बर्थडे स्पेशल: जब अपने ही घर भिक्षा मांगने पहुंचे योगी आदित्यनाथ, इस बात से कर दिया था इनकार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए