जौनपुर: बीमार बच्ची को ठेले पर लाद अस्पताल पहुंची मां, डॉक्टर बनाते रहे रेफर का पर्चा-मासूम ने तोड़ा दम

जौनपुर जिला अस्पताल में मासूम बच्ची को लेकर उसकी मां ठेले पर अस्पताल पहुंची। हालांकि जब तक यहां डॉक्टर ने उसे रेफर करने का पर्चा बनाया उसी बीच उसकी मौत हो गई। मामले में सीएमओ ने जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है। 

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर सदर में जिला अस्पताल से विचलित करने देने वाली तस्वीर सामने आई। इस तस्वीर को देखकर भी किसी का दिल नहीं पसीजा। मजबूर मां अपनी मासूम बच्ची को घायल अवस्था में इलाज के लिए आनन-फानन में ठेले पर लादकर जिला अस्पताल पहुंची। यहां बाल रोग विशेषज्ञ ने उसे देखने के बाद प्राथमिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। हालांकि डॉक्टर ने जब तक रेफर के कागजात बनाए तब तक बच्ची ने दम तोड़ दिया। 

मासूम को मरता देख परिजन करने लगे विलाप

Latest Videos

मासूम को इस तरह से मरता हुआ देखकर मां-बाप करुणा विलाप करने लगे। फिर कुछ देर बाद उन्होंने खुद को संभाला और उसी ठेले पर शव को लादकर अपने घर चले गए। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। इस घटना को लेकर सीएमओ ने भी संज्ञान लिया और जांच के आदेश दे दिए। कहा गया कि जो भी इस मामले में दोषी होंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी। 

मातापुर का बताया जा रहा वायरल वीडियो

वायरल वीडियो जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मातापुर का बताया जा रहा है। यहां निवासी महिला रेखा देवी की सात माह की बेटी नीतू को सांस की परेशानी थी। मंगलवार 17 मई को बच्ची की हालत काफी ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद रेखा अपने पति सुरेश कुमार पटेल के ठेले पर बच्ची को लेकर अस्पताल गई। यहां जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची की स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार दिया। फिर भी बच्ची की हालत गंभीर होती गई। इसके मद्देनजर उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। डॉक्टर बच्ची के रेफर के कागज ही बना रहे थे तभी उसने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत के बाद बदहवास मां-बाप उसके शव को ठेले पर लादकर विलाप करते हुए लेकर रवाना हुए। 

लखनऊ के सिविल अस्पताल में बढ़ेंगे 400 बेड, बनेगा नया ओपीडी भवन और पार्किंग की भी होगी व्यवस्था

तीन दरोगा समेत छह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, गैगस्टर के कहने पर वसूली का आरोप

मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में पूजा और लड्डू भगवान के अभिषेक की मांग को लेकर याचिका हुई दाखिल

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश