पूर्व विधायक से जेल में मिलने के लिए पहुंचे अखिलेश यादव, 3 घंटे मुलाकात के बाद UP सरकार को लेकर बोली बड़ी बात

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को तीन माह से जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव से जेल में तकरीबन आधे घंटे मुलाकात की। उसके बाद उन्होंने बाहर आकर भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

झांसी: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को झांसी पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव ने तीन महीने से जेल में बंद सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव से जेल में तकरीबन आधे घंटे मुलाकात की। जेल से बाहर आकर उन्होंने भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने न्याय व्यवस्था खत्म कर दी है और इस सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है। अधिकारियों पर दबाव बनाकर भाजपा सरकार ने पूर्व विधायक दीप नारायण यादव को जेल भेजने का काम किया है। 

अखिलेश- मुख्यमंत्री खुद लोगों को फंसा रहे
सपा प्रमुख अखिलेश यादव कहते है कि कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर षड्यंत्र के तहत झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेजा जा रहा है। खुद मुख्यमंत्री लोगों को फंसा रहे हैं। समाजवादी पार्टी मुख्य विपक्षी पार्टी है इसलिए सपा के कार्यकर्ताओं की पहचान कर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। जब अफसरों से बात करते हैं तो वह कहते हैं कि हम पर दबाव हैं। आखिर यह दबाव किसका है। मुख्यमंत्री को इस बात का जवाब देना चाहिएय। सपा के कार्यकर्ताओं को जेल भेजा जा रहा है। पूर्व विधायक दीप नारायण यादव और विधायक इरफान सोलंकी को झूठे केस में जेल भेजा गया है। प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रहा है लेकिन सपा इससे डरने वाली नहीं है।

Latest Videos

22 दिसंबर को मिलने आने वाले थे अखिलेश
अखिलेश यादव कहते है कि हाल ही में फर्रुखाबाद में एक लाख से अधिक बेरोजगारों ने अग्निवीर की परीक्षा दी थी, नौकरी सिर्फ 200 कोई मिल पाई है। वहीं सीमा पर चीन भारत में घुसता चला रहा है और बाजार भी उसके हवाले कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अभी मैनपुरी में मिली हार से उबर नहीं पाई है। बता दें कि कुख्यात लेखराज सिंह यादव को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की कोशिश करने के आरोप में सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव पिछले तीन महीनों से जेल में बंद हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 22 दिसंबर को झांसी आने वाले थे। मगर पुलिस लाइन के हैलीपेड पर हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति न मिलने की वजह से उनका दौरान रद्द हो गया था।

BJP विधायक अदिति सिंह पर 6 बिस्वा जमीन कब्जा करने का लगा आरोप, पीड़ित बोली- प्रशासन नहीं सुन रहा कोई बात

नेशनल प्लेयर सुसाइड करने के लिए मजबूर, कोचों की हरकत से CM योगी से कर रही कार्रवाई की मांग, जानें पूरा मामला

गोरखपुर: 7वीं की छात्रा की संदिग्ध हालत में मिली लाश, मां ने मकान मालिक-किराएदार समेत पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

मेरठ में महिला की बेड पर मिली लाश का हुआ चौकाने वाला खुलासा, मृतका के प्रेमी की बात सुनकर पुलिस भी रह गई हैरान

यूक्रेन के नागरिक ने गेस्ट हाउस में लगाई फांसी, मरने से पहले स्थानीय लोगों से मोक्ष को लेकर बोली थी ये बात

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi