BJP विधायक अदिति सिंह पर 6 बिस्वा जमीन कब्जा करने का लगा आरोप, पीड़ित बोली- प्रशासन नहीं सुन रहा कोई बात

बीजेपी विधायक अदिति सिंह पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है। पीड़ित महिला का कहना है कि वह चीखती-चिल्लाती रही लेकिन उसके बाद भी प्रशासन ने बात नहीं सुन रहा है। सत्ता पक्ष के दबाव में अधिकारी काम कर रहे है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2022 1:32 PM IST

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के जिले रायबरेली जिले में करोड़ों की कीमती जमीन को लेकर बवाल चल रहा है। इसकी वजह से सदर विधायक अदिति सिंह पर जमीन कब्जा करवाने का आरोप लग रहा है। जमीन पर कब्जे को लेकर मौके पर सीओ और एसडीएम समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा। उच्चाधिकारी जांच पड़ताल करने की बात कर रहे हैं लेकिन पीड़ित  पक्ष मानने को तैयार नहीं हो रहा है। हालांकि मामले को कोई मकुदमा दर्ज नहीं हुआ है तो वहीं सदर विधायक ने आरोप को गलत बताया है।

बैनामा की जमीन पर कब्जा कर रही है विधायक
दरअसल लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रतापुर चौराहे से कुछ दूरी पर कल्लू पुरवा के पास जमीन पर निर्माण चल रहा था। इसी बीच कुछ लोगों ने पहुंचकर विरोध करना शुरू कर दिया मगर देखते ही देखते आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इस दौरान सदर विधायक अदिति सिंह भी पहुंची और फिर सूचना पर सीओ सिटी वंदना सिंह, एसडीएम शिखा शंखवार समेत कई अधिकारी पहुंच गए। राज सिंह, पुष्पा सिंह, मुन्ना सिंह, शीला सिंह आदि सदर विधायक अदिति सिंह पर जमीन पर कब्जा कराने का आरोप लगा रहे है। उनका कहना है कि हमारे बैनामा की जमीन पर कब्जा हो रहा है। दूसरी ओर महिलाओं का कहना है कि हमारे पास जमीन के कागज भी मौजूद हैं। जमीन छह बिस्वा की है, जिसमें चार लोगों के हिस्से हैं। 

पीड़िता- योगी बाबा की सरकार पर है पूरा यकीन
इन सभी लोगों का कहना है कि पैसा नहीं होने की वजह से जमीन पर मकान नहीं बना सके। इस मामले की शिकायत तहसीलदार और एसडीएम से भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके अलावा मुख्यमंत्री पोर्टल भी शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने मामले को रफा-दफा कर दिया। पीड़ित का कहना है कि सत्ता पक्ष होने की वजह से स्थानीय अफसर किसी तरह से कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। लेकिन हमें योगी बाबा की सरकार पर पूरा यकीन है। हमें अपनी जमीन जरूर वापस मिलेगी।

कोर्ट में चल रहा है इस भूमि से जुड़ा विवाद
दूसरी ओर जमीन पर अवैध कब्जे के दौरान अदिति सिंह भी कुछ देर के लिए मौके पर मौजूद रहीं और उन्होंने आरोप को झूठा बताते हुए कहा कि गलत तरीके से बैनामा कराया गया है। इस संबंध में मिल एरिया इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह का कहना है कि भूमि विवाद से मामला जुड़ा होने की वजह से कोर्ट में चल रहा है। पीड़ित पुष्पा सिंह चौहान का कहना है कि रोते-चीखते रहें लेकिन सदर विधायक अदिति सिंह बैठकर बाउंड्री करवाकर गेट लगवा दिया है। हालांकि दोनों पक्षों को मुकदमे के निष्कर्म तक यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा गया है। 

सत्ता पक्ष के दबाव में काम कर रहे हैं अधिकारी
पीड़ित लोगों की शिकायत के बाद कोई भी अधिकारी कुछ नहीं कर रहा है। इसकी वजह से दर-दर की ठोकरें खाने के साथ जगह-जगह न्याय की गुहार लगा रहे हैं लेकिन चारों तरफ से गेट बंद होता दिखाई दे रहा है। परिवार के सदस्य आगे कहते है कि क्या यह वही सरकार है जो अवैध कब्जों पर कार्यवाही कर रही है। अपनी जमीन का हक मांगने के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। इसके अलावा पीड़ितों ने प्रशासनिक अमले पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही बार-बार चिल्लाते हुए कह रहे थे कि सत्ता पक्ष के दबाव में अधिकारी काम कर रहे हैं। ट्रांसफर होने के डर की वजह से ऐसा कर रहे है। इस दौरान जिम्मेदार महज मूकदर्शक ही बने रहे।

नेशनल प्लेयर सुसाइड करने के लिए मजबूर, कोचों की हरकत से CM योगी से कर रही कार्रवाई की मांग, जानें पूरा मामला

गोरखपुर: 7वीं की छात्रा की संदिग्ध हालत में मिली लाश, मां ने मकान मालिक-किराएदार समेत पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

मेरठ में महिला की बेड पर मिली लाश का हुआ चौकाने वाला खुलासा, मृतका के प्रेमी की बात सुनकर पुलिस भी रह गई हैरान

यूक्रेन के नागरिक ने गेस्ट हाउस में लगाई फांसी, मरने से पहले स्थानीय लोगों से मोक्ष को लेकर बोली थी ये बात

नवविवाहिता को मिला जिंदगीभर का गम, आरोपियों ने ससुराल वालों को दिखाया अश्लील वीडियो फिर निकला ऐसा अंजाम

Share this article
click me!