कन्नौज सदर सीट बीजेपी से टिकट मिलने के बाद आईपीएस असीम अरुण (asim arun) ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया और कहा कि पार्टी ने उनको बड़ा टास्क दिया है। वह बीजेपी सरकार की जनकल्याणकारी विकास और बेहतर कानून ब्यवस्था की बात को लेकर जनता के बीच में जाएंगे और जनता आशीर्वाद देकर बीजेपी को जिताएगी।
कन्नौज. कन्नौज सीट से बीजेपी प्रत्याशी असीम अरुण ने 6 हजार वोटों से जीत दर्ज की है। पुलिस अफसर से नेता बने असीम अरुण (asim arun) के कारण कन्नौज विधानसभा सीट सुर्खियों में आ गई है। बीजेपी ने 2022 विधानसभा चुनाव में किसी स्थानीय को टिकट न देकर कानपूर के पूर्व पुलिस कमिश्नर व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण को प्रत्याशी बनाकर सबको चौंका दिया है। 25 सालों से सपा के कब्जे में रहने वाली कन्नौज सदर विधानसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस सीट पर तीसरे चरण में 20 फरवरी को वोटिंग हुई है। बता दें कि कन्नौज को इत्र की नगरी भी कहा जाता है।
बीजेपी से टिकट मिलने के बाद आईपीएस असीम अरुण (asim arun) ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया और कहा कि पार्टी ने उनको बड़ा टास्क दिया है। वह बीजेपी सरकार की जनकल्याणकारी विकास और बेहतर कानून ब्यवस्था की बात को लेकर जनता के बीच में जाएंगे और जनता आशीर्वाद देकर बीजेपी को जिताएगी।
कन्नौज का सियासी मिजाज राममंदिर आंदोलन के दौरान बदला। इसी मिजाज का असर था कि 1991 में भाजपा के बनवारी लाल न केवल जीते, बल्कि 1993 और 1996 में भी जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाई। पर, 2002 में यहां एक बार फिर सियासी मिजाज बदला और सपा से कल्यान सिंह दोहरे चुने गए। उनके बाद 2007 से 2017 तक अनिल दोहरे यहां साइकिल दौड़ाने में कामयाब रहे। लगातार चार बार सपा के इस सीट पर जीत दर्ज करने से इसे सपा का गढ़ माना जाने लगा।
कितनी संपत्ति
पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरूण के 6 बैंक खाते हैं। इन बैंक खातों में 44,54,686 लाख रुपए हैं। एक टाटा नैनो कार जिसकी कीमत 10 हजार रुपए है। एक इंडिगो कार जिसकी कीमत 30 हजार है। 12 हजार रुपए नगद और 10 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपए है। वहीं, पूर्व आईपीएस असीम अरूण की पत्नी के करोड़ की संपत्ति है। असीम अरूण की पत्नी ज्योत्सना के तीन बैंक खातों में 35,66,931 लाख रुपए है। 140 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए है। पूर्व आईपीएस असीम अरूण ने कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया मास्टर इन पब्लिक पॉलिसी की पढ़ाई की है।
कौन-कौन है मैदान मे
भाजपा-असीम अरुण
कांग्रेस-रीता देवी
सपा-अनिल दोहरे
बसपा- समरजीत दोहरे
कैराना विधानसभा सीट रिजल्ट अपडेट 2022: इस सीट पर है दो परिवारों के बीच जंग, जानें कौन है इस बार आगे
करहल सीट लाइव अपडेट 2022: कभी मुलायम के खास थे बघेल, अब पूर्व सीएम अखिलेश यादव को दे रहे हैं चुनौती