कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर समोसे को लेकर मचा घमासान, वजन कम होने पर लिया बड़ा एक्शन

Published : Jun 25, 2022, 12:49 PM IST
 कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर समोसे को लेकर मचा घमासान, वजन कम होने पर लिया बड़ा एक्शन

सार

कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच के एक स्टाल पर समोसा 50 के स्थान पर 42 और 45 ग्राम वजन का मिला है। इसके बाद स्टॉल को सीज़ कर दिया गया है।

कानपुर: यूपी के कानपुर में  सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच के एक स्टाल पर समोसा 50 के स्थान पर 42 और 45 ग्राम वजन का मिला है। इसी के बाद स्टॉल पर एक्शन लेते हुए उसको सीज़ कर दिया गया है। जिसके बाद मंडल को रिपोर्ट गई तो स्टाल संचालक ने तर्क रखा कि समोसा पकने के बाद वजन कम हो जाता है। रेलवे ने इसे स्वीकार करते हुए नसीहत दी कि पके समोसा का वजन 45 ग्राम से अधिक रहे और स्टाल खोलने की इजाज़त दे दी है।

 घटतौली और अवैध वेंडरों की हर गतिविधि पर नजर 
कानपुर के सेंट्रल स्टेशन पर एनसीआर जीएम प्रमोद कुमार को 20 रुपये में रेल नीर की बोतल एक स्टाल संचालक ने दी थी। उसके बाद से मंडल स्तर के अफसर चौकन्ने हो गए है। डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह और एसीएम संतोष त्रिपाठी के निर्देशन में मंडल की चार सदस्यीय टीम सभी प्लेटफॉर्मों पर ओवरचार्जिंग, घटतौली और अवैध वेंडरों की हर गतिविधि पर नजर है। प्रयागराज मंडल से आई टीम ऑनस्पॉट स्टाल संचालकों को क्षति पहुंचा उनको सबक सिखा रही है।

यात्रियों के फीडबैक अनुसार स्टेशन पर मिलेगा पकवान
बता दें कि हाल ही में ये तय किया गया था कि यात्रियों के फीडबैक के अनुसार स्टेशन पर चाट-पकवान मिलेंगे। यात्रियों ने कहा कि 'उन्नाव स्टेशन पर पहुंचें तो वहीं का समोसा उन्हें प्लेटफॉर्म पर मिल जाए। वहीं कानपुर का लड्डू इतना मशहूर हो गया कि यात्रियों को इसका स्वाद सेंट्रल स्टेशन पर चाहिए।  इसी तरह फंफूद स्टेशन पर बालूशाही, फतेहपुर में मलवां का पेड़ा और इटावा व मैनपुरी में घेवर की मांग की गई है।' वहीं इस सर्वे के बाद यात्रियों की मांग पर मुहर लगा दी गई है।

सरयू में स्नान कर रहे दंपत्ति से मारपीट की करणी सेना ने ली जिम्मेदारी, कहा- आगे भी उठाएंगे ऐसे कदम

सरयू नदी में पति को पीटने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा, वायरल वीडियो के बाद एक्टिव हुई पुलिस

कानपुर हिंसा: बढ़ी फंडिंग के आरोपी मुख्तार बाबा की मुश्किलें, पंक्चर बनाने से करोड़पति बनने तक ऐसा रहा सफर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

काशी-तमिल संगमम: अयोध्या में 250 अतिथियों का भव्य स्वागत, रामलला दर्शन से भावुक हुए मेहमान
योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान