मुंबई में रह रहीं हास्य कलाकार की बहन यूपी के जिले कानपुर के रावतपुर में परिवार के साथ रहती हैं। उनके घर पर पिछले एक महीने से रंगदारी मांगते हुए धमकी भरे लेटर फेंके जा रहे हैं। पुलिस ने शिकायत पर पड़ताल शुरू की है।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल हास्य कलाकार की बहन से रंगदारी मांगी जा रह है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि बच्चे की हैंडराइटिंग में धमकी भरे पत्र मिल रहे है। यह सिलसिला पिछले एक महीने से लगातार चल रहा है। अज्ञात व्यक्ति कई दिनों से धमकी भरे लेटर पिछले एक महीने से लगातार फेंके जा रहे हैं। इसी को लेकर पीड़िता ने थाने में शिकायत की और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने संदेह के आधार पर पड़ोसी किशोर से भी पूछताछ की।
धमकी भरे पत्र के अंत में लिखा है हा हा हा हा...
जानकारी के अनुसार किदवई नगर की मूल निवासी हास्य कलाकार नेहा शर्मा मुंबई में रहती हैं। उनकी बहन मेघा पांडे अपने पति सुधीर और दो बेटियों अनन्या व एंजेल के साथ मसवानपुर में घर पर रहती हैं। नेहा की बहन मेघा के अनुसार पिछले करीब एक माह से घर पर आए दिन धमकी भरा एक लेटर मिल रहा। इतना ही नहीं जिसमें किसी बच्चे की हैंडराइटिंग प्रतीत हो रही है। शुरुआती दिनों में लेटर मिलने पर किसी बच्चे की शरारत समझकर नजरअंदाज कर दिया था। इसके अलावा पत्र में लगातार धमकी देते हुए रुपयों की मांग की जा रही थी। लेटर की लिखावट हंसी छुड़ा देने वाली है, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान है। ज्यादा लेटर की इबारत में अंत हा हा हा हा हा हा... है, जिसे देखकर एक बारगी लोगों की हंसी छूट जा रही है।
पुलिस हैंडराइटिंग के आधार पर कर रही कार्रवाई
हास्य कलाकार नेहा की बहन मेघा आगे बताती है कि जब तीन लाख रुपए की डिमांड और ना देने पर परिवार को खत्म करने की धमकी मिली तो घबरा गईं। उसके बाद उन्होंने तुरंत इस मामले की शिकायत रावतपुर थाना पुलिस से की है। शिकायत के बाद पुलिस प्रारंभिक जांच के बाद मामले में पड़ोस में रहने वाले किशोर से पूछताछ शुरू की है। इस तरह के अजीबोगरीब मामले को लेकर रावतपुर थाना प्रभारी संजय कुमार शुक्ला का कहना है कि आसपास के किसी अराजक तत्व द्वारा शरारत की जा रही है। आगे कहते है कि हैंडराइटिंग के आधार पर मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।