महापौर ने 4 थानों की फोर्स के साथ जाना मंदिरों का हाल, मुस्लिम क्षेत्रों में मूर्ति गायब तो कहीं अवैध कब्जा

कानपुर में मेयर प्रमिला पांडेय ने फोर्स के साथ जाकर प्राचीन मंदिरों का हाल जाना। इस बीच मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में कहीं मंदिर से मूर्ति गायब थी तो कहीं पर अवैध कब्जा किया हुआ था।

Asianet News Hindi | Published : May 28, 2022 11:24 AM IST

कानपुर: मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मंदिरों पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर महापौर ने मोर्चा खोल दिया। वह एसीपी अवनरगंज औऱ चार थानों की फोर्स के साथ बेकनगंज और चमनगंज के 7 प्राचीन मंदिरों का हाल देखने पहुंची। महापौर प्रमिला पांडेय ने जानकारी दी कि मुस्लिम क्षेत्रों में तकरीबन 124 मंदिर ऐसे हैं जहां पर कब्जा हो चुका है और मूर्तियां गायब है। 

कई मंदिरों की हालत काफी ज्यादा जर्जर 
महापौर के द्वारा बताया गया कि जितने भी मंदिर उनके द्वारा देखे गए उनकी हालत काफी ज्यादा बुरी और जर्जर हो चुकी है। इनमें से कई मंदिरों की मूर्तियां तक गायब हैं। इन सभी पर अवैध कब्जे भी हो चुके हैं। लिहाजा मंदिर पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों को नोटिस भेजकर 7 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। महापौर के द्वारा कहा गया कि इन मंदिरों से अवैध कब्जे को हटवाया जाएगा। इसके लिए वह अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी करेंगी। 

अवैध कब्जे से मुक्त करवा होगी प्राण प्रतिष्ठा 
जिस दौरान महापौर निरीक्षण कर रही थीं उस समय एक स्थान पर उन्हें ताला तुड़वाना पड़ा। महापौर ने कहा कि ताला तुड़वाने के बाद मौके के हालात जाने। इस बीच वह बाबा बिरयानी और चांद बिरयानी वाले की दुकान पर भी जा पहुंची। उन्होंने कहा कि मंदिरों की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों का सहयोग लेते हुए मंदिरों की जमीन से अवैध कब्जे खाली करवाए जाएंगे। इसी के साथ यहां पर मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करवाई जाएगी। आपको बता दें कि मंदिरों पर अवैध कब्जे को लेकर लगातार उनकी कवायद जारी है। इसी कड़ी में वह आज स्वंय ही जायजा लेने के लिए निकली। इस बीच भारी पुलिस बल उनके साथ में मौजूद रहा। 

देवबंद में एकजुट हुए 25 राज्यों के 5000 मुस्लिम संगठन के प्रमुख उलेमा, ज्ञानवापी समेत अन्य पर होगी चर्चा

अमेठी में सास की मामूली बात से आहत होकर बहु ने उठाया ऐसा कदम, शादी के बाद नहीं हुआ था गौना

लखनऊ: मदरसे के अंदर बच्चों को किया जा रहा प्रताड़ित, सख्ती के नाम पर किशोरों के साथ किया जा रहा ऐसा व्यवहार

Share this article
click me!