SBI बैंक से चोरों ने फिल्मी अंदाज में उड़ाया 1 करोड़ का सोना, 8 फीट लंबी सुरंग बनाकर दिया घटना को अंजाम

यूपी के कानपुर में SBI बैंक में 1 करोड़ के सोने की चोरी हो गई है। आरोपियों ने बैंक के पीछे सुरंग बना कर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इतनी सफाई से यह काम किया गया कि बैंक में लगा अलार्म भी नहीं बजा। 

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से SBI बैंक में 1 करोड़ के सोने की चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 8 फीट की सुरंग बनाकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। बैंक के पिछले हिस्से से चोरों ने सुरंग बनाई। यह सुरंग सीधे जाकर स्ट्रांग रुम पर खुली। इसके बाद आरोपी ड्रिल मशीन से फर्श को तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद आरोपी स्ट्रांग रूम के लॉकर को गैस कटर से काटकर 1.812 किलो गोल्ड लेकर फरार हो गए। चोरी की इस घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया कि बैंक का अलार्म भी नहीं बजा। बता दें कि यह घटना भौती की है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। 

पहले भी इस बैंक में हो चुकी है चोरी
बताया जा रहा है कि गोल्ड चेस्ट के बगल में एक और सेफ रखी थी। जिसमें 35 लाख रुपए नगद रखे थे। लेकिन इसे चोरों ने छुआ भी नहीं। बता दें कि SBI ब्रांच साल 1969 की है। वहीं साल 1997 में भी इस बैंक में ठीक इसी तरह की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। ब्रांच के मैनेजर नीरज राय के अनुसार, बैंक स्टाफ शुक्रवार सुबह जब काम पर पहुंचा तो चोरी होने की जानकारी सामने आई। वहीं इलाके के किसी व्यक्ति को इस चोरी की भनक तक नहीं लगी। चोरों ने सबसे पहले बैंक के अंदर से सटीक रैकी की। इसके बाद उन्होंने बैंक के अंदर आने के लिए बैंक की पिछली दीवार से सुरंग बनाई। यहां के पिछले हिस्सें आबादी नहीं थी। बैंक मैनेजर ने बताया कि चोर रात में बैंक के पीछे पहुंचे हैं। दीवार पुरानी होने के कारण आसानी से टूट गई। 

Latest Videos

सुरंग बना कर बैंक में की चोरी
इसके बाद चोरों ने करीब 8 फीट लंबी और 4 फीट चौड़ी सुरंग बनाई। बताया जा रहा है कि यह रैकी इतनी सटीक थी कि चोर सीधे स्ट्रांग रूम के नीचे पहुंच गए। इसके बाद RCC की फर्श तोड़कर वह अंदर घुसे। बता दें कि स्ट्रांग रूम में दो सेफ रखी हुई थीं। लेकिन चोरों ने कैश वाली सेफ को छुआ भी नहीं। गैस कटर की मदद से गोल्ड सेफ को काटकर 1.812 किलो सोना सुरंग के रास्ते ही बाहर ले जाया गया। बैंक मैनेजर ने बताया इस चोरी में चोर 35 लाख रुपए छोड़ गए। पुलिस अंदेशा लगा रही है कि चोरी करने में सुबह हो गई होगी। जिस कारण आरोपी कैश की सेफ को छोड़कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि चोरी हुआ सोना गोल्ड लोन लेने वाले 29 लोगों का था। पुलिस उनके बारे में भी पता लगा रही है। 

पुलिस कर रही मामले की पूछताछ
बैंक मैनेजर नीरज राय ने बताया कि करीब 15 दिनों से बैंक में ऑडिट चल रहा था। जिसके चलते ऑडिट टीम और कुछ बैंक कर्मचारी रात करीब 11 बजे तक वहीं रहते थे। चोरी की घटना को पूरी प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया है। पुलिस आरोपियों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है। लेकिन बैंक के जिस हिस्से में चोर थे, उस स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी खराब मिला है। पूरी वारदात को रैकी के बाद अंजाम दिया गया है। पुलिस को शक है कि इस चोरी की घटना में बैंक कर्मचारियों का भी हाथ हो सकता है। फिलहाल पुलिस सभी से मामले की पूछताछ कर रही है। कानपुर के बॉर्डर एरिया को पुलिस ने ब्लॉक कर दिया है। वहीं बैंक की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर चेकिंग की जा रही है। क्योंकि बदमाशों को इतना सोना लेकर जाने के लिए बड़ी गाड़ी की जरूरत होगी। 

SP प्रमुख अखिलेश की मुलाकात के अगले दिन बदली विधायक इरफान की जेल, कानपुर से महराजगंज में किया जाएगा शिफ्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब