शादी से मना करने पर युवक ने एकतरफा प्यार में विधवा महिला पर फेंका तेजाब

Published : May 04, 2022, 05:34 PM IST
शादी से मना करने पर युवक ने एकतरफा प्यार में विधवा महिला पर फेंका तेजाब

सार

बिधनू में विधवा महिला पर तेजाब से हमले का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। आरोपी पहले भी कई बार पीड़िता के घर में जबरदस्ती घुसकर उसे धमका चुका था।  

कानपुर: बिधनू तुलसिया पुरवा अंतर्गत महिला पर एसिड से हमले का मामला सामने आया है। विधवा महिला पर यह हमला एकतरफा प्यार में किया गया है। आरोपी लगातार उस पर शादी को लेकर दबाव बना रहा था। जब महिला ने शादी से इंकार किया तो आरोपी ने उस पर एसिड से अटैक कर दिया। 

कई बार बाउंड्री कूदकर घऱ में हुआ था दाखिल 
इस पूरे मामले में विधवा महिला की ओर से बताया गया कि अजय ने उसके साथ इस वारदात को अंजाम दिया है। अजय एक-दो उसके घर पर बाउंड्री कूदकर आ चुका है। आरोपी लगातार महिला पर शादी का दबाव बना रहा था। महिला के पति की मौत एक साल पहले ही हुई थी। इसके बाद से वह अपने पिता के घर पर आकर रह रही थी। वह परिवार चलाने के लिए धागा बनाने वाली फैक्ट्री में काम भी करती थी। कई बार वहां से वापस आने के दौरान आरोपी उससे मिला और बातचीत शुरू हुई। इसके से वह शादी को लेकर दबाव बनाने लगा। महिला आरोपी से रुकने के लिए कह रही थी। 

चार-पांच माह से ही हो रही थी बातचीत
विधवा महिला ने बताया कि उसके और आरोपी के बीच चार-पांच माह से ही बातचीत शुरू हुई थी। उसके परिजन भी युवक को नहीं जानते थे। युवक अक्सर उससे रास्ते में मिल जाता था और दोनों की बात हो जाती थी। वहीं कई बार उनकी फोन पर बातचीत भी होती थी। एक बार वह पीछा करते हुए घर तक आ गया और बाउंड्री कूदकर अंदर भी आ गया। जिसके बाद महिला के परिजनों ने उसे हिदायत देकर छोड़ा था। इसके बाद बुधवार को उसने तौधकपुर रोड तुलसियापुर मोड़ के बाद इस वारदात को अंजाम दे दिया। 

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस 
मामले को लेकर पुलिस की ओर से बताया गया कि महिला पर तेजाब फेंका गया। महिला मूलरूप से फतेहपुर के रहने वाली है। जुलाई 2021 में इसकी पति की मौत के बाद वह पिता के साथ रह रही थी। आरोपी अजय वर्तमान में कल्याणपुर में सब्जी की दुकान लगाता है। उसका महिला के घर पर आना-जाना था। तेजाब से अटैक की घटना सामने आने के बाद महिला के पिता की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई हैं। 

फुफेरे भाई की शादी में जाने की जिद कर रही महिला की पति और देवर ने की पिटाई, जिंदा जलाया

भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया बड़ा एक्शन, गाजियाबाद की पूर्व डीएम निधि केसरवानी सस्पेंड

इस गांव में बैन कर दी गई बाहरी लोगों की एंट्री, अगर आना है अंदर तो टैक्स और जुर्माने का है प्रावधान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान
“आपकी बच्ची हमारे पास है” 16 साल की बच्ची अचानक गायब, फिर वकील को आया धमकी भरा मैसेज