करहल में भाजपा के विरोध में लगे बोर्ड की तस्वीरें वायरल, अखिलेश लड़ रहे इस सीट से चुनाव

करहल विधानसभा क्षेत्र के गांव टकहिया और सलूकनगर से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस तस्वीरों में कुछ बोर्ड लगाए गए हैं। इन बोर्ड में भाजपा नेताओं को गांव में न आने की चेतावनी दी गयी है। हालांकि इस तरह के किसी भी बोर्ड के लगे होने से प्रशासन ने इंकार किया है। बताया गया कि यह किसी व्यक्ति द्वारा की गई शरारत है। जिसमें एडिटिंग कर इन बोर्ड को करहल का बताया गया है।

मैनपुरी: जिले की करहल (Karhal) विधानसभा क्षेत्र के गांव टकहिया और सलूकनगर से सामने आई कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यह तस्वीरें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विरोध में लगाए गए धमकी भरे बोर्ड की हैं। इन लगाए गए बोर्ड पर लिखा गया है कि गांव में भाजपा वालों का आना सख्त मना है। इतना ही नहीं जानमाल की रक्षा भी स्वंय करने की चेतावनी भी दी गयी है। बोर्ड में सौजन्य से किसान एकता, सलूकनगर करहल मैनपुरी उप्र लिखा गया है। हालांकि तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने तत्काल यह बोर्ड हटवा दिए हैं।

यह दोनों ही गांव जहां की तस्वीरें वायरल (Viral Images Karhal) हो रही हैं वह थाना बरनाहल के अंतर्गत आते हैं। वहीं थाना प्रभारी का इस मामले को लेकर कहना है कि गांव में इस तरह का कोई भी बोर्ड नहीं मिला है। ग्रामीणों से भी इस मामले को लेकर जानकारी की गई है। उन्होंने बताया कि किसी अराजकतत्व ने एडिटिंग कर यह बोर्ड सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद तस्वीरें वायरल होने लगीं। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है। वहीं किसी को गिरफ्तार किए जाने की बात से भी उन्होंने साफतौर पर इंकार किया।

Latest Videos

वीआईपी सीट है करहल 
यूपी चुनाव 2022 (UP Chunav 2022) में करहल वीआईपी सीट में से एक है। यहां से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसके बाद से ही लगातार यह सीट सुर्खियों में बनी हुई है। एक ओर जहां यह सीट सपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है तो दूसरी और भाजपा भी यहां से मजबूत कैंडिडेट को मैदान में लाना चाहती है। 

करहल मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग