स्टोन के इलाज के नाम पर होमगार्ड की निकाली किडनी, 7 महीने बाद दर्द होने पर डॉक्टरों ने बताया चौकाने वाला राज

यूपी के जिले कासगंज के एक होमगार्ड की अलीगढ़ में डॉक्टर ने स्टोन के इलाज के दौरान किडनी निकाल ली। होमगार्ड का आरोप है कि अलीगढ़ के निजी अस्पताल में उसने किडनी में स्टोन का इलाज करवाया था लेकिन सात महीने बाद पता चला कि किडनी ही गायब है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 11, 2022 1:26 PM IST

कासगंज: उत्तर प्रदेश के जिले अलीगढ़ में डॉक्टर ने स्टोन के इलाज के दौरान किडनी ही निकाल ली। यह कारनामा कासगंज के एक होमगार्ड के साथ किया गया है। होमगार्ड का आरोप है कि अलीगढ़ के निजी अस्पताल में उसने किडनी में स्टोन का इलाज करवाया था। सात महीने बाद दोबारा दर्द होने पर जब होमगार्ड ने अल्ट्रासाउंड कराया तो डॉक्टरों ने बताया कि उसकी लेफ्ट किडनी ही नहीं है। इसको सुनते ही पैरों तले जमीन खिसक गई। 

लैब के कर्मचारी ने परिचित बताकर दी थी ऑपरेशन की सलाह
कासगंज निवासी होमगार्ड का कहना है कि करीब एक साल से पेट में बायीं तरफ रुक रुककर दर्द हो रहा था। उसके बाद 12 अप्रैल 2022 को शहर के नदरई गेट पर स्थित अल्ट्रासाउंड कराया तो लेफ्ट साइड किडनी में स्टोन का पता चला। उन्होंने आगे बताया कि यहां दिखाने के बाद अलीगढ़ स्थित निजी हॉस्पिटल में गया और डॉक्टरों को अल्ट्रासाउंड दिखाकर स्टोन के ऑपरेशन की बात की थी। फिर 14 अप्रैल 2022 को वहां ऑपरेशन कराया। अलीगढ़ के निजी अस्पताल में लैब के एक कर्मचारी ने अपना परिचित बताकर ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी।

Latest Videos

सात महीने बाद स्टोन को लेकर दोबारा हुआ दर्द
इसके बाद सुरेश के अनुसार सात महीने बाद 29 अक्टूबर 2022 को एक बार फिर पेट में दर्द हुआ, जिसके बाद उसी दिन कासगंज की उसी गोविल लैब में अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराया, यहीं सात महीने पहले टेस्ट कराया था। मगर इस बार उनके पेट के स्टोन के साथ लेफ्ट किडनी भी गायब बताई गई है। इतना ही नहीं वह उन्होंने बताया कि होमगार्ड सुरेश ने कहा कि ऑपरेशन के समय वह घर से आने वाले पैसों का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान हॉस्पिटल स्टाफ ने यह भी कहा कि पैसों की कोई चिंता मत करो जल्दी से ऑपरेशन करवा लो। 

अस्पताल कर्मचारियों ने कहा था पैसों की चिंता न करो
वहीं सुरेश ने हॉस्पिटल वालों की बातों में आकर ऑपरेशन करा लिया लेकिन अब उसकी लेफ्ट किडनी भी गायब है। सुरेश का आरोप है कि अस्पताल में उसकी किडनी निकाल ली गई इसलिए आज तक ऑपरेशन के पैसे भी नहीं लिए हैं। होमगार्ड ने किडनी निकाले जाने की मौखिक रूप से शिकायत कासगंज डीएम हर्षिता माथुर से की है। उसके बाद डीएम ने लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात कही है। पीड़ित होमगार्ड ऑपरेशन के दौरान कासगंज जिलाधिकारी के आवास पर ही तैनात था। वहीं दूसरी ओर सुरेश का कहना है कि अब मैं अपनी रिपोर्ट लेकर इधर-उधर भटक रहा हूं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 

आयुष कॉलेजों फर्जीवाड़ा कर प्रवेश लेने वाले छात्र होंगे बर्खास्त, इनरोलमेंट नंबर जारी करने पर भी लगी रोक

Share this article
click me!

Latest Videos

रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'