
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जिले के बरवापट्टी थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी का अपहरण कर लिया गया। अपहरण के बाद पांच दिनों तक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो युवक किशोरी को अगवा कर बिहार ले गए। इसके बाद किशोरी की हालत बिगड़ने पर आरोपी पीड़िता को पिता के पास छोड़कर फरार हो गए। किशोरी का इलाज कराने के बाद पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। एसओ ने बताया कि मामले पर तीन लोगों के खिलाफ तहरीर मिली है।
आरोपियों ने किशोरी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म
एसओ ने बताया मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि बीते 2 नवंबर की रात उनकी बेटी घर से थोड़ी दूरी पर नित्यक्रिया के लिए गई थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने किशोरी की आख और मुंह में कपड़ा बांधकर उसको अगवा कर लिया। इसके बाद आरोपी किशोरी को लेकर किसी अज्ञात जगह पर गए। वहां से उसे बिहार के रंगललही गांव के पास एक घर में ले जाकर बंधक बनाकर रखा गया। आरोपियों ने पीड़िता को बंधक बनाकर उसके साथ पांच दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म करते रहे।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इसके बाद जब बीते 7 नवंबर को पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी तो आरोपियों ने उसके पिता को फोनकर बुलाया। जब रात 9 बजे किशोरी के पिता रंगललही गांव में पहुंचे तो पीड़िता को उनके पास छोड़कर आरोपी फरार हो गए। किशोरी के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी युवक बगलगीर महिला के रिश्तेदार हैं। आरोप है कि महिला की मदद से किशोरी का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। एसओ जितेंद्र कुमार टंडन ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की कार्रवाई की जाएगी।
बिना सूचना दबिश पुलिस को पड़ी भारी, कुशीनगर में थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।