फेसबुक पर एंजिल क्वीन सिमी से दोस्ती के बाद सीमा पार पहुंचा कासगंज का युवक, परिजनों ने लगाई वतन वापसी की गुहार

फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद एक युवक बांग्लादेश पहुंच गया। मामले के सामने आने के बाद परिजनों ने मदद की गुहार लगाई है। स्थानीय पुलिस ने इस प्रकरण को लेकर विदेश मंत्रालय को सूचित कर दिया है। 

कासगंज: सहावर कस्बा से 6 जून को लापता हुआ युवक बांग्लादेश पहुंच गया है। पुलिस की जांच में यह अहम बात सामने आने के बाद मामले को लेकर विदेश मंत्रालय को जानकारी दी गई। बताया गया कि युवक फेसबुक पर हुए प्यार के चक्कर में सीमा पार पहुंच गया। वहीं युवक के इस तरह से लापता होने के बाद से परिजन परेशान हैं और उसकी वतन वापसी के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं। 

टूरिस्ट वीजा पर गया बांग्लादेश

Latest Videos

लापता भट्ठा कारोबारी नसीम अहमद पुत्र जुबैर सहावर के नवीनगर निवासी हैं। उनकी गुमशुदगी थाना सहावर में दर्ज है। पुलिस की जांच में सामने आया कि युवक पश्चिम बंगाल से 6 माह के टूरिस्ट वीजा पर बांग्लादेश चला गया है। हालांकि बांग्लादेश में यह युवक इस समय कहां है इसको लेकर कोई भी जानकारी नहीं है। मामले को लेकर पुलिस ने विदेश मंत्रालय को जानकारी दे दी है। वहीं मामले के विदेश मंत्रालय तक पहुंचने के बाद खुफिया टीम भी सक्रिय है। 

हनीट्रैप को लेकर भी पड़ताल जारी

पड़ताल की जा रही है कि कहीं युवक हनीट्रैप का शिकार तो नहीं बन गया है। इसके अलावा आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ कोई मामला तो नहीं है। इन तमाम बिंदुओं को लेकर जांच लगातार जारी है। इस बीच शनिवार को भी सुरक्षा एजेंसियों ने परिजनों से संपर्क किया। जुबैर की जमाम जानकारियों को टीम की ओर से जुटाया जा रहा है। परिजनों ने युवती की फेसबुक आईडी का स्क्रीनशॉट दिखाते हुए कहा कि एंजिल क्वीन सिमी नाम की बनी फेसबुक प्रोफाइल के संपर्क में लगातार जुबैर था। इसके बाद ही वह लापता हो गया है। मामले को लेकर परिजनों ने तमाम अधिकारियों से भी बेटे के वतन वापसी की गुहार लगाई। 

पुलिस मामले की जांच में जुटी

वहीं मामले को लेकर कासगंज के पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे का कहना है कि बांग्लादेश पहुंचे सहावर के युवक को लेकर पड़ताल जारी है। मामले में खुफिया टीम तहकीकात में लगी हुई हैं। जब तक जांच-पड़ताल पूरी न हो जाए तब तक इस मामले में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। मामले को लेकर विदेश मंत्रालय को भी सूचना दे दी गई है। 

गोरखपुर: पति की मौत के बाद जमीन दिलाने के नाम पर नन्दोई ने किया दुष्कर्म, पीड़िता ने लगाई मदद की गुहार

ब्लागर रितिका हत्याकांड: 404 नंबर फ्लैट में हुआ था जान बचाने के लिए संघर्ष, 20 मिनट के अंदर गिरने की आई आवाज

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'